W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhath Puja 2025 Mehndi Design: छठ पूजा पर अपनी हथेलियों पर रचाएं ये यूनिक मेहंदी डिजाइन, सब करेंगे तारीफ

11:48 AM Oct 15, 2025 IST | Anjali Dahiya
chhath puja 2025 mehndi design  छठ पूजा पर अपनी हथेलियों पर रचाएं ये यूनिक मेहंदी डिजाइन  सब करेंगे तारीफ
Chhath Puja 2025 Mehndi Design( Source: Social Media)
Advertisement

Chhath Puja 2025 Mehndi Design: छठी मैया का महापर्व, जिसमें सूर्य देवता की पूजा की जाती है। इस समय में महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और मेहंदी उनमें से एक है जो महापर्व के समय लगाई जाती है। यह बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए हम यहां कुछ मेहंदी डिज़ाइन के बारे में बात करेंगे जो आप पर बेहद खूबसूरत लगेंगे।

Chhath Puja 2025 Mehndi Design

1. Lotus Mehndi Designs

Chhath Puja 2025 Mehndi Design
Chhath Puja 2025 Mehndi Design(Source: Social Media)

कमल फूल वाली ऐसी सुंदर मेहंदी आपके गोरे गोरे हाथों में खूब जचेगी। ऐसी वाली मेहंदी इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है, ये सिंपल कमल मेहंदी आप Chhath Puja पर लगा सकती हैं।

2. Mandala Mehndi Design

Chhath Puja 2025 Mehndi Design(Source: Social Media)
Chhath Puja 2025 Mehndi Design(Source: Social Media)

अगर आप सादगी के साथ स्टाइल चाहती हैं तो सेंटर मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें हथेली के बीचोंबीच एक सुंदर गोल फ्लोरल पैटर्न बनाया जाता है और चारों तरफ छोटे-छोटे डॉट्स और बेलें सजाई जाती हैं। यह डिजाइन देखने में एकदम मिनिमल लगती है लेकिन हाथों को बेहद सुंदर बनाती है।

3. Minimal Floral Mehndi Designs

Chhath Puja 2025 Mehndi Design(Source: Social Media)
Chhath Puja 2025 Mehndi Design(Source: Social Media)

सिंपल और छोटी सी मेहंदी बनानी है, तो ये क्लासी अरेबिक स्टाइल मेहंदी का डिजाइन कभी फैशन से बाहर नहीं जाता है।

4. Jaal Mehndi Designs

Chhath Puja 2025 Mehndi Design(Source: Social Media)
Chhath Puja 2025 Mehndi Design(Source: Social Media)

जाली पैटर्न बहुत ही सुंदर और ट्रिकी दिखता है, लेकिन इसे बनाना बहुत आसान है। इसमें हथेली पर तिरछी रेखाओं से छोटे-छोटे वर्ग बनाए जाते हैं और उनके अंदर डॉट्स या कोई और छोटा डिजाइन भरा जाता है। यह डिजाइन भरा हुआ दिखता है, लेकिन इसे बनाने में कम समय लगता है।

5. Full Hand Mehndi Design

Chhath Puja 2025 Mehndi Design(Source: Social Media)
Chhath Puja 2025 Mehndi Design(Source: Social Media)

अगर आप हाथों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते है, तो आप इस तरह के फुल हैंड डिजाइन को लगा सकते हैं, ये डिजाइन हाथों की खूबसूरती को बढ़ाता है और दिवाली में आपके लुक को भी निखारता है।

Also Read: Diwali 2025 Mehndi designs: अभी तक नहीं मिले दीवाली पर मेहंदी लगाने के लेटेस्ट डिज़ाइन, तो सेव करें ये आर्टिकल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×