W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design: छठ पर्व पर अपनी हथेलियों पर लगाएं ये मेहंदी डिजाइन, देखें लेटेस्ट डिजाइन

06:25 PM Oct 24, 2025 IST | Anjali Dahiya
chhath puja 2025 quick mehndi design  छठ पर्व पर अपनी हथेलियों पर लगाएं ये मेहंदी डिजाइन  देखें लेटेस्ट डिजाइन
Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design( Source: Social Media)
Advertisement

Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design: छठ पूजा का त्योहार सूर्यदेव की उपासना का प्रतीक है, इसलिए इस दिन महिलाएं पारंपरिक परिधानों के साथ हाथों में खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लगाकर अपना लुक पूरा करती है। अगर आप छठ पूजा के लिए मेहंदी लगाने की सोच रही हैं, तो कुछ आसान और आकर्षक डिजाइन आपकी तैयारी को और खास बना सकते हैं।

Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design

1. Mandala Mehndi Design

Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design
Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design( Source: Social Media)

अगर आप सादगी के साथ स्टाइल चाहती हैं तो सेंटर मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें हथेली के बीचोंबीच एक सुंदर गोल फ्लोरल पैटर्न बनाया जाता है और चारों तरफ छोटे-छोटे डॉट्स और बेलें सजाई जाती हैं। यह डिजाइन देखने में एकदम मिनिमल लगती है लेकिन हाथों को बेहद सुंदर बनाती है।

2. Arabic Mehndi Design

Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design( Source: Social Media)
Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design( Source: Social Media)

अरेबिक डिजाइन हमेशा से ही ट्रेंड में रहता है। इसमें बड़े फूल, पत्ते और बेलें बनाई जाती हैं, जो बहुत जल्दी बन जाती हैं। इसकी खासियत यह है कि आपको पूरा हाथ भरने की जरूरत नहीं होती, फिर भी यह स्टाइलिश लगता है।

3. Half Hand Mehndi Design

Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design( Source: Social Media)
Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design( Source: Social Media)

अगर आपको थोड़ा समय मिल जाए, तो हाथ के आधे हिस्से में बेल या फूल वाला डिजाइन बना लें। इसे बनाने में मुश्किल से 10 मिनट लगते हैं, लेकिन यह दिखने में बहुत आकर्षक लगता है।

4. Minimal Floral Mehndi Designs

Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design( Source: Social Media)
Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design( Source: Social Media)

मिनिमल मेहँदी छठ पूजा के लिए बहुत ही सुंदर होता है। गुलाब, कमल और अन्य फूलों के आकार आपके हाथों को सजाते हैं। मेहंदी का यह डिजाइन लोगों में काफी लोकप्रिय है। इस डिजाइन को लोग सामान्य दिनों में भी लगाते हैं।

5. Full Hand Mehndi Designs

Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design( Source: Social Media)
Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design( Source: Social Media)

अगर आप हाथों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते है, तो आप इस तरह के फुल हैंड डिजाइन को लगा सकते हैं, ये डिजाइन हाथों की खूबसूरती को बढ़ाता है और छठ पूजा में आपके लुक को भी निखारता है।

Also Read: Chhath Puja 2025 Hairstyle Idea: छठ पूजा में ट्राई कीजिए ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×