Chhath Puja 2025 Red Saree Looks: इस बार छठ पूजा में पहनें लेटेस्ट डिज़ाइन की Red Saree, हर कोई करेगा तारीफें
Chhath Puja 2025 Red Saree Looks: साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं और किसी खास मौके पर इसे पहनना और भी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में छठ पूजा का त्यौहार आने वाला है। 4 दिन के इस पर्व में महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं। इसके लिए आज हम आपको साड़ी के खूबसूरत डिजाइंस दिखाने वाले हैं, जिन्हें आप इस Chhath Puja के मौके पर पहन सकते हैं।
Chhath Puja 2025 Red Saree Looks
1. Red Zari Work

आजकल मार्केट में तरह-तरह की रेड साड़ियां ट्रेंड कर रही हैं जिनमें से एक है जरी वाली साड़ियां। जॉर्जेट साड़ी पर इस तरह के जरी वर्क दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इस तरह की साड़ियां आपको सिंपल और रॉयल लुक देंगी। इसे आप हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।
2. Red Silk Saree

इस तरह की सिल्क साड़ियां आपको पारंपरिक के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देती हैं। इसे आप हाई नेक ब्लाउज या फिर स्लीव लेस ब्लाउज के साथ पेयर कर के अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इसके साथ आप गोल्डन वर्क वाले चोकर कैरी कर सकती हैं।
3. Red Tissue Silk Saree

इस तरह की लाल टिशू फैब्रिक की साड़ियां आपको हर मौके पर ग्लैमरस लुक दे सकती है। इसे आप सिंपल ज्वेलरी के साथ कैरी कर के अपने फेस्टिव लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
4. Bandhani Red Saree

बांधनी वर्क की रेड साड़ी एक ट्रेडिशनल टच देती है। हल्के गुलाबी लाल या गोल्डन बिंदी वर्क के साथ चटक लाल रंग की साड़ी छठ पूजा के लिए क्लासी ऑप्शन है। इसे मैचिंग ब्लाउज़ और गोल्ड ज्वैलरी के साथ पहनेंगी तो आपका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेडिशनल दोनों नजर आएगा।
5. Heavy Border Red Saree

अगर आप चाहते हैं कि आपका Chhath Puja लुक रॉयल और ग्लैमरस लगे, तो हेवी बॉर्डर रेड साड़ी चुनें. गोल्डन या सिल्वर कढ़ाई वाला बॉर्डर इस तरह की साड़ियों को फेस्टिवल वाइब देता है। भारी बॉर्डर वाली साड़ियां पारंपरिक और पार्टी दोनों अवसरों के लिए परफेक्ट हैं।

Join Channel