Chhath Puja 2025 Trendy Mehndi Design: छठ पूजा के मौके पर हाथों में लगाएं खूबसूरत मेहंदी, देखें ये सिंपल डिज़ाइन
Chhath Puja 2025 Trendy Mehndi Design: किसी भी खास मौके पर हथेली पर मेहंदी को लगाना बेहद शुभ माना जाता है। इसमें आपको काफी बेहतरीन डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। खास मौके की बात करें तो छठ पूजा आने वाली है और इस मौके पर आप हाथों पर बाहर जाने की जगह खुद से मेहंदी के आसान डिजाइंस बना सकते हैं। आइये देखते हैं मेहंदी के खूबसूरत और आसानी से बन जाने वाले डिजाइंस।
Chhath Puja 2025 Trendy Mehndi Design
1. Peacock Mehndi Design

मोर के डिजाइन वाली मेहंदी बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन इस तरह के डिजाइन को बनाने के लिए आप स्टैंसिल का सहारा ले सकते हैं।
2. Chhath Mehndi Design

छठ के मौके पर आप इस डिजाइन की मेहंदी लगा सकती हैं। इस डिजाइन में बड़ी ही खूबसूरती से छठ को दर्शाया गया है। यहां एक महिला छठ का सूप हाथ में लेकर नदी में सूर्य देव के सामने अरग देने के लिए खड़ी हैं। ये डिजाइन सच में बेहद खूबसूरत लग रहा है. इसके अलावा इसमें 'छठ' लिखा है। दूसरे हाथ में मोर, कमल का फूल बनाया गया है।
3. Bel Mehndi Designs

पूरे हाथ को भरे बिना, एक उंगली से शुरू होकर बेल जैसा डिजाइन बनवाना आजकल का नया ट्रेंड है। यह डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ एलीगेंट लुक भी देता है।
4. Full Hand Mehndi Designs

अगर आप हाथों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते है, तो आप इस तरह के फुल हैंड डिजाइन को लगा सकते हैं, ये डिजाइन हाथों की खूबसूरती को बढ़ाता है और छठ पूजा में आपके लुक को भी निखारता है।
5. Arabic Mehndi Design

अरेबिक डिजाइन हमेशा से ही ट्रेंड में रहता है। इसमें बड़े फूल, पत्ते और बेलें बनाई जाती हैं, जो बहुत जल्दी बन जाती हैं। इसकी खासियत यह है कि आपको पूरा हाथ भरने की जरूरत नहीं होती, फिर भी यह स्टाइलिश लगता है।

Join Channel