Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Chhath Puja 2025 Trendy Mehndi Design: छठ पूजा के मौके पर हाथों में लगाएं खूबसूरत मेहंदी, देखें ये सिंपल डिज़ाइन

12:07 PM Oct 25, 2025 IST | Anjali Dahiya
Chhath Puja 2025 Trendy Mehndi Design( Source: Social Media)

Chhath Puja 2025 Trendy Mehndi Design: किसी भी खास मौके पर हथेली पर मेहंदी को लगाना बेहद शुभ माना जाता है। इसमें आपको काफी बेहतरीन डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। खास मौके की बात करें तो छठ पूजा आने वाली है और इस मौके पर आप हाथों पर बाहर जाने की जगह खुद से मेहंदी के आसान डिजाइंस बना सकते हैं। आइये देखते हैं मेहंदी के खूबसूरत और आसानी से बन जाने वाले डिजाइंस।

Chhath Puja 2025 Trendy Mehndi Design

1. Peacock Mehndi Design

Advertisement
Chhath Puja 2025 Trendy Mehndi Design( Social Media)

मोर के डिजाइन वाली मेहंदी बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन इस तरह के डिजाइन को बनाने के लिए आप स्टैंसिल का सहारा ले सकते हैं।

2. Chhath Mehndi Design

Chhath Puja 2025 Trendy Mehndi Design( Social Media)

छठ के मौके पर आप इस डिजाइन की मेहंदी लगा सकती हैं। इस डिजाइन में बड़ी ही खूबसूरती से छठ को दर्शाया गया है। यहां एक महिला छठ का सूप हाथ में लेकर नदी में सूर्य देव के सामने अरग देने के लिए खड़ी हैं। ये डिजाइन सच में बेहद खूबसूरत लग रहा है. इसके अलावा इसमें 'छठ' लिखा है। दूसरे हाथ में मोर, कमल का फूल बनाया गया है।

3. Bel Mehndi Designs

Chhath Puja 2025 Trendy Mehndi Design( Social Media)

पूरे हाथ को भरे बिना, एक उंगली से शुरू होकर बेल जैसा डिजाइन बनवाना आजकल का नया ट्रेंड है। यह डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ एलीगेंट लुक भी देता है।

4. Full Hand Mehndi Designs

Chhath Puja 2025 Trendy Mehndi Design( Social Media)

अगर आप हाथों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते है, तो आप इस तरह के फुल हैंड डिजाइन को लगा सकते हैं, ये डिजाइन हाथों की खूबसूरती को बढ़ाता है और छठ पूजा में आपके लुक को भी निखारता है।

5. Arabic Mehndi Design

Chhath Puja 2025 Trendy Mehndi Design( Social Media)

अरेबिक डिजाइन हमेशा से ही ट्रेंड में रहता है। इसमें बड़े फूल, पत्ते और बेलें बनाई जाती हैं, जो बहुत जल्दी बन जाती हैं। इसकी खासियत यह है कि आपको पूरा हाथ भरने की जरूरत नहीं होती, फिर भी यह स्टाइलिश लगता है।

Also Read: Chhath Puja 2025 Quick Mehndi Design: छठ पर्व पर अपनी हथेलियों पर लगाएं ये मेहंदी डिजाइन, देखें लेटेस्ट डिजाइन

Advertisement
Next Article