Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Chhath Puja: वाराणसी में 'छठ' के पर्व से पहले रेलवे ने किए जरूरी इंतजाम, चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें

वाराणसी में रेलवे ने किया स्पेशल इंतजाम, छठ पर्व के लिए रोजाना चलेंगी विशेष ट्रेनें

11:35 AM Nov 02, 2024 IST | Pannelal Gupta

वाराणसी में रेलवे ने किया स्पेशल इंतजाम, छठ पर्व के लिए रोजाना चलेंगी विशेष ट्रेनें

Chhath Puja: दीपावली के बाद अब भारतीय रेलवे की ओर से ‘छठ’ के पर्व को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। इसी बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी रेलवे की ओर से जरूरी इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए वाराणसी में 12 से अधिक स्पेशल ट्रेनें रोजाना चलाई जा रही हैं।

Advertisement

चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें

इन स्पेशल ट्रेनों में कुछ ट्रेन ऐसी भी हैं, जो यहीं से बनकर चल रही है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज वाराणसी रेलवे स्टेशन है। यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए उत्तर रेलवे मुख्यालय, मंडल मुख्यालय तथा वाराणसी के सभी स्टेशनों पर क्विक रिस्पांस टीम भी बनाई गई है। ये टीम स्टेशन की व्यवस्थाओं का ख्याल रख रही है।

रेलवे की ओर से की जा रही सभी जरूरी इंतजाम

वाराणसी रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि छठ और दीपावली के पर्व पर यात्रियों की संख्या अधिक होती है। इसके मद्देनजर रेलवे की ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं, जिनमें क्विक रिस्पांस टीम भी शामिल है। इसके अलावा तीन रिजर्व और तीन अनरिजर्व्ड काउंटर बनाए गए हैं और कुछ टिकटिंग मशीन भी स्थापित की गई हैं। उन्होंने आगे कहा, यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आरपीएफ भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। आरपीएफ की टीम लगातार कैमरे के माध्यम से मॉनिटरिंग कर रही है और यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा वाराणसी रेलवे स्टेशन से 12 से अधिक ट्रेनें रोजाना गुजर रही हैं। साथ ही वंदे भारत की कुछ स्पेशल ट्रेनों की समयसीमा को भी बढ़ाया गया है।

यात्रियों ने की रेलवे के इंतजामों की तारीफ

यात्रियों ने कहा कि रेलवे की ओर से स्टेशन पर अच्छे इंतजाम किए गए हैं। रेलवे स्टेशन बनने से यहां सुविधाएं भी अच्छी हुई है और किसी भी यात्री कोई परेशानी नहीं हो रही है। महिला यात्री ने कहा कि रेलवे के अच्छे इंतजाम हैं और यहां उन्हें किसी तरह कोई कई परेशानी नहीं है। यहां साफ-सफाई के इंतजाम हैं और यात्रियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जा रहा है।

पहले की तुलना में रेलवे स्टेशन पर अच्छे इंतजाम- यात्रियों

यात्रियों का कहना है कि पहले की तुलना में इस बार रेलवे स्टेशन पर अच्छे इंतजाम है। यात्रियों को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो, इसके मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम हैं। स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्री काफी खुश हैं। यात्री बबलू गिरी ने कहा कि छठ पर्व के मद्देनजर वाराणसी रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें अधिकतर वो ट्रेनें शामिल हैं, जो बिहार की तरफ जा रही हैं। रेलवे की व्यवस्था काफी अच्छी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article