For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhath Puja Saree Designs: छठ पूजा में इस बार पहनें इन खास डिजाइन की साड़ियां, दिखेंगी खूबसूरत

छठ पूजा में पहनें ये खास डिजाइन की साड़ियां, पाएं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक

04:44 AM Oct 28, 2024 IST | Priya Mishra

छठ पूजा में पहनें ये खास डिजाइन की साड़ियां, पाएं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक

chhath puja saree designs  छठ पूजा में इस बार पहनें इन खास डिजाइन की साड़ियां  दिखेंगी खूबसूरत

महापर्व छठ की तैयारियां दिवाली के ठीक बाद शुरू हो जाती हैं। इस पर्व में छठ व्रती उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी पूजा करती हैं। यह व्रत खास तौर पर घर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए रखा जाता है। इस पावन अवसर पर महिलाएं ज्यादातर साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अगर आप छठ के खास मौके पर साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो हम आपको कुछ ऐसे साड़ियों के डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।

महापर्व छठ की तैयारी दिवाली के बाद से ही शुरू हो जाती है। इस पर्व में छठ व्रती उगते और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी आराधना करती हैं।

यह व्रत खासतौर पर घर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए किया जाता है। इस शुभ मौके पर महिलाएं ज्यादातर साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं।

अगर आप छठ के खास मौके पर साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे साड़ी डिज़ाइन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।

फेस्टिवल में बनारसी साड़ी पहनने का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ा है। यह आपको एथनिक के साथ-साथ रॉयल लुक भी देता है। बनारसी साड़ी सलेक्ट करते समय इस बात का ध्यान रखें कि कलर का भी सलेक्शन सही होना चाहिए।

पूजा के लिए आप रेड, येलो या ग्रीन कलर को पसंद कर सकती हैं। यह कलर पूजा के हिसाब से बेहद शुभ माने जाते हैं। इन साड़ियों में गोल्डन बॉर्डर देखने में काफी खूबसूरत लगते है।

महिलाओं पर चंदेरी लाल साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है। यह साड़ी छठ पूजा जैसे मौकों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। लाल और नारंगी रंग छठ पूजा के लिए शुभ माने जाते हैं।

यह आपको स्टाइलिश और आकर्षक बनाता है। मार्केट में आपको ऐसी कई चंदेरी साड़ियां मिल जाएगी, जिसमें हैवी वर्क नहीं होता है और छठ जैसे कठिन पर्व के दौरान आप ऐसी साड़ियां आसानी से पहन पाएंगी।

सिफॉन साड़ियां हमेशा से कैरी करने में काफी अच्छी रहती है। इनको पहनना भी आसान होता है और यह ग्लैमरस लुक भी देती है। फेस्टिवल में जॉर्जेट की साड़ियां भी काफी फबती हैं, उन्हें पहनना और कैरी करना दोनों ही आसान होता है।

लहरिया साड़ी में ढेरों तरह की वैरायटी आपको बाजार में मिल जाएगी। छठ पर्व में लाइट वेट लहरिया साड़ी पहनकर आप ट्रेडिशनल लुक भी पा सकती हैं और आराम भी महसूस कर सकती हैं।

छठ करने वाली महिलाएं बूटी कढ़ाई वाली साड़ी से खुद को स्टाइल कर सकती है। यह देखने में भले ही भारी लगता है, लेकिन, यह पहनने में बहुत आरामदायक होता है। शुभ अवसर के लिए आप चाहें तो हरे, लाल या येलो कलर की बूटी कढ़ाई वाली साड़ी पहन सकती हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×