Chhath Puja Saree: छठ पूजा के मौके पर अभिनेत्रियों के इन साड़ी ऑप्शन को ट्राई कर पाएं स्पेशल लुक
छठ पूजा का पर्व चार दिन तक चलता है। इस पूजा में लोग पारंपरिक परिधान पहनना पसंद करते हैं।
ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बताएंगे, जिनको कैरी करके आप पारंपरिक लुक को मॉडर्न तरीके से पहन सकते हैं।
छठ पूजा में आप भी नोरा फतेही की तरह पिंक बॉर्डर वाली ग्रीन सिल्क साड़ी पहनकर हसीन लग सकती हैं। नोरा के आउटफिट पर गोल्डन एंब्रॉयडरी का काम हुआ है।
गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ पिंक बॉर्डर काफी जंच रहा है। अभिनेत्री ने मिडिल पार्टिंग हेयर के साथ बालों को कर्ल करके ओपन रखा है। मिनिनल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने ग्लोइंग मेकअप किया है। आप ऐसी साड़ी के साथ राउंड नेक ब्लाउज़ पहन सकती हैं।
अगर आप साड़ी में सिंपल-सोबर लुक तलाश रही हैं, तो आपको कियारा आडवाणी के इस लुक को ट्राई करना चाहिए। कियारा ने इस तस्वीर में फैशन डिज़ाइनर पुनीत बलाना की डिज़ाइन की हुई खूबसूरत फ्यूशिया पिंक कलर की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी को नूडल स्ट्रैप ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है।
रानी पिंक कलर के गोल्डन एंब्रॉयडरी वाले सिल्क साड़ी और मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ में करिश्मा कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। छठ के लिए यह आउटफिट बिल्कुल परफेक्ट है।
मिडिल पार्टिंग हेयर बन के साथ करिश्मा ने ग्लॉसी मेकअप किया है। साथ ही अपने चिक बॉन्स को हाई लाईट भी किया है। पर्ल स्टडेड कुंदन इयरिंग्स से लुक निखर रहा है।
दिया मिर्जा अक्सर पार्टीज में हैंडलूम साड़ियां पहने हुए नज़र आती है। इस फोटो में उन्होंने कलमकारी जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ के साथ ब्लू हैंडलूम साड़ी पहना है।
अदिति राव हैदरी ग्रीन कलर के एंब्रॉयड्रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके आउटफिट में जरी वर्क की डिटेलिंग है, जो लुक को ग्रेसफुल बना रही है।
इस आउटफिट के साथ अदिति ने स्ट्रैपी राउंड नेक ब्लाउज़ पेयर अप किया है। स्टोन स्टडेड कुंदन नेकपीस के साथ उन्होंने मिडिल पार्टिंग बन हेयर स्टाइल कैरी किया है।