Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

छत्तीसगढ़: सुकमा में 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 9 महिलाएं भी शामिल

सुकमा में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मिली प्रोत्साहन राशि

09:03 AM Apr 18, 2025 IST | Himanshu Negi

सुकमा में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मिली प्रोत्साहन राशि

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 22 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 9 महिलाएं भी शामिल हैं। इस अवसर पर CRPF के DIG आनंद सिंह और SP किरण चव्हाण समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था। नक्सलवाद आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत 22 नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी और कपड़े दिए गए।

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाका सुकमा में नक्सलियों पर लगातार कड़ा प्रहार किया जा रहा। कई नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतार दिया है तो कई नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। आज सुकमा में 22 नक्सलियों ने पुलिस के आगे घुटने टेक दिए। 22 नक्सलियों में 9 महिलाएं भी शामिल है। जिन्होंने आज सुकमा प्रशासन के सामने सरेंडर कर दिया है। इस दौरान CRPF के DIG आनंद सिंह और SP किरण चव्हाण समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।

कुल 40 लाख रुपये का इनाम

बता दें कि सभी नक्सलियों पर लाखों का इनाम घोषित कर रखा था। 22 नक्सलियों में से एक 16 लाख रुपये का इनामी नक्सली भी शामिल है और अन्य नक्सलियों पर 5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक का इनाम घोषित कर रखा है। सभी 22 नक्सलियों पर कुल 40 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में हुए शामिल

प्रोत्साहन राशी और कपड़े दिए

सुकमा पुलिस ने नक्सलवाद आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत 22 नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी और कपड़े दिए गए। इन प्रोत्साहन राशी के साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। बता दें कि आत्मसमर्पण करने वालें सभी नक्सली अधिकतम सुकमा जिला और बिजापुर जिला के रहने वाले है। जो नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में कई समय से एक्टिव थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article