For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhattisgarh : सुकमा में सेना ने चार नक्सलियों की किया ढेर

03:44 PM Dec 23, 2023 IST | Deepak Kumar
chhattisgarh   सुकमा में सेना ने चार नक्सलियों की किया ढेर

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के सूकमा में सेना और नक्सलियों के बीच संघर्ष जारी है। सेना के अनुसार ये सुरक्षाकर्मी नियमित गश्त पर थे। गश्त के दौरान सुरक्षाबलों के कर्मियों की नज़र नक्सलियों पर गई। उसी के साथ वहा पर भीषण गोली - बारी शुरू हो गई। गोलीबारी में कम से कम तीन से चार नक्सली बारे गए।

Highlights

  • जारी मुठभेड़ पर कड़ी नजर
  • घटनास्थल पर नक्सलियों घेरने का प्रयास
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले

नियमित गश्त के दौरान शुरू हुई मुठभेड़

अपराधियों और सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों के जिला रिजर्व समूह (डीआरजी) और सीआरपीएफ की दूसरी और 111वीं बटालियन की संयुक्त टीम के बीच गोलीबारी हुई। बल गोगुंदा क्षेत्र में नियमित गश्त और तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी उनकी नजर नक्सलियों पर पड़ी और उनके साथ भीषण गोलीबारी हुई। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ के डीआइजी अरविंद राय ने कहा कि वे अभी भी जारी मुठभेड़ पर कड़ी नजर रख रहे हैं और घायल नक्सलियों को घटनास्थल पर घेरने का प्रयास किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले

इस बीच, शनिवार को सीएम साई ने पीएम मोदी से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की और उन्हें पिछले महीने विधानसभा चुनाव से पहले लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया। अपनी यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से उनके आवास पर मुलाकात भी की। उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी थे

Advertisement
Advertisement
Author Image

Deepak Kumar

View all posts

राजनीतिक पत्रकारिता के साथ मनोरंजन और क्रिकेट में भी रूचि रखता हूँ। पत्रकारिता में परास्नातक के साथ एक वर्ष का रिपोर्टिंग और एंकरिंग में डिप्लोमा है। सड़क से लेकर स्टूडियो तक का सफर आसान ना था जिसमे मुझे विशेष शो लाने के लिए भी कहा गया। लेकिन अब तो मानो कैमरे और माइक मेरे दोस्त हो गए हो...और हा में लिखता भी हूँ

Advertisement
×