Chhattisgarh: Sukma में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 16 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल
DRG और CRPF का संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक सुकमा में नक्सलवादियों के खिलाफ संयुक्त सुरक्षाबलों ने 28 मार्च को तलाशी अभियान शुरू किया था और शनिवार की सुबह से रुक-रुक कर नक्सलवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी चल रही थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आज छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और दो जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। बता दें कि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।
खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन
अधिकारियों ने बताया कि सुकमा थाना क्षेत्र के केरलापाल में नक्सलियों की दिखने के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था। संयुक्त सुरक्षाबलों की टीम 28 मार्च को तलाशी अभियान के लिए निकली थी और आज सुबह से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बल फिलहाल मुठभेड़ स्थल और आसपास के जंगली इलाकों की गहन तलाशी ले रहे हैं।
Chhattisgarh में 22 नक्सलियों के मारे जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताई खुशी
2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद
बता दें कि इससे पहले 22 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जानकारी देते हुए कहा था कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खत्म हो जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच 16,463 हिंसक घटनाएं हुईं, लेकिन पिछले दस वर्षों में यह संख्या 53% कम हुई है।