Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का 20 अगस्त को होगा विस्तार, तीन नए मंत्री लेंगे शपथ

01:51 AM Aug 20, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार को मंजूरी मिल गई है। नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार सुबह 10:30 बजे राजभवन में होगा। भाजपा ने सभी विधायकों को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। भाजपा विधायक दल के सचेतक सुशांत शुक्ला द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, सभी विधायकों को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। पत्र में कहा गया है कि सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि 20 अगस्त 2025 को सुबह 10:30 बजे राजभवन रायपुर में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित है। सभी सदस्यों से आग्रह है कि शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहें।

भाजपा ने विधायकों को भेजा निमंत्रण

यह आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार के नए मंत्रिमंडल के गठन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक, तीन नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, जिनका चयन क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखकर किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीते दिनों संकेत दिया था कि 22 अगस्त को उनकी विदेश यात्रा से पहले नए मंत्रियों की शपथ हो सकती है। रायपुर में उन्होंने कहा था, थोड़ा इंतजार करें, विस्तार जल्द होगा।

22 अगस्त को सीएम साय की विदेश यात्रा

बता दें कि सीएम विष्णु देव साय 22 अगस्त से जापान और दक्षिण कोरिया की 10 दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वे निवेशकों से मिलेंगे और छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति के तहत निवेश आकर्षित करने के लिए छत्तीसगढ़ निवेश प्राधिकरण (सीआईए) के तहत काम करेंगे। इससे पहले, छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार दिसंबर 2023 में हुआ था। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल हरिचंदन ने बृजमोहन अग्रवाल, राम विचार नेताम, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े और टंक राम वर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 90 विधायक हैं और वर्तमान में 11 मंत्री हैं। संविधान के अनुसार, 15 प्रतिशत विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है, यानी 3 और मंत्री नियुक्त हो सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article