For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनिल विज के राक्षस वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने किया पलटवार

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। पहले अनिल विज ने बयान दिया फिर राक्षस वाली टिप्पणी पर सीएम भूपेश बघेल ने हमला बोल दिया।

01:21 PM Dec 21, 2022 IST | Desk Team

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। पहले अनिल विज ने बयान दिया फिर राक्षस वाली टिप्पणी पर सीएम भूपेश बघेल ने हमला बोल दिया।

अनिल विज के राक्षस वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने किया पलटवार
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। पहले अनिल विज ने बयान दिया फिर राक्षस वाली टिप्पणी पर सीएम भूपेश बघेल ने हमला बोल दिया। बघेल ने कहा अगर आप बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं तो ये लोग आपको धर्म विरोधी बता देते हैं। उनके पास एक सर्टिफिकेट फैक्ट्री है और वो इसे बांटते रहते हैं। बीजेपी पर तंज कसते हुए बघेल ने कहा कि यदि आप केंद्र सरकार के खिलाफ बोलोगे तो देशद्रोही हो जाओगे। ये लोग सबको सर्टिफिकेट बांटने का काम करते हैं।
Advertisement

सीएम बघेल ने अग्निवीर योजना पर किया सवाल
इसके बाद बघेल ने तवांग में भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर भी हमला बोला । उन्होंने कहा सदन चल रहा है और विपक्ष चर्चा के लिए तैयार है।लेकिन बीजेपी चर्चा के लिए तैयार नहीं है। ये लोग सेना को कमजोर करने के लिए अग्निवीर योजना लाए हैं। अग्निवीर योजना पर सरकार को घेरते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा। अग्निवीर 4 साल बाद अपनी शादी के कार्ड पर ‘रिटायर्ड अग्निवीर लिखेंगे।
Advertisement
भूपेश बघेल पर विज ने की थी टिप्पणी
बीते दिनों बघेल पर वार करते हुए हरियाणा के गृह मंत्री ने उन्हें राक्षस बोल दिया था। तब विज ने कहा था हर युग में देवता भी रहे हैं और राक्षस भी रहे हैं। यह जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं यह आज के राक्षस प्रवृत्ति के महानुभाव हैं। इन्हें भगवा में इतना दोष नजर आता है। लेकिन दिन चढ़ता है तो भगवा होता है और रात होती है तब भी भगवा होता है। उन्होंंने आगे कहा रंगे में भगवे को सबसे ऊपर रखा गया हैष इन्हें इसमें दोष नजर आ रहा है। तिरंगे के सामने जिस पद के लिए शपथ ली है उस पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×