Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ड्रग्स का भंडाफोड़! बरामद किए गए 10 लाख रुपए मूल्य के 51 किलोग्राम गांजा
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफतार कर उसके पास से 10 लाख रूपए मूल्य का 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया है ।
08:31 PM Sep 03, 2022 IST | Desk Team
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफतार कर उसके पास से 10 लाख रूपए मूल्य का 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया है । पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेहराडबरी नाका में पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी शैलेंद्र प्रतापसिंह (33) को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement
सिंह के होंडा सिटी कार से 10 लाख रुपए मूल्य का 51 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को क्षेत्र में गांजा तस्करी की सूचना पर पुलिस दल ने नाकाबंदी कर शुक्रवार को वाहनों की तलाशी शुरू की थी। उन्होंने बताया कि जब पुलिस दल ने एक होंडा सिटी कार की तलाशी ली तब उसमें 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कार की डिक्की से मिले दो लाख 39 हजार 820 रुपये नगद बरामद किया है और कार को जब्त कर लिया है।उन्होंने बताया जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह ओडिशा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement