टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Chhattisgarh: ट्रांसफार्मर स्टोर में भीषण आग, 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जलकर खाक

छत्तीसगढ़: ट्रांसफार्मर स्टोर में आग से बड़ा नुकसान

11:56 AM Mar 17, 2025 IST | Neha Singh

छत्तीसगढ़: ट्रांसफार्मर स्टोर में आग से बड़ा नुकसान

रायगढ़ के गजानन पुरी कॉलोनी में ट्रांसफार्मर स्टोर में लगी भीषण आग में 200 से अधिक ट्रांसफार्मर जल गए। आग की वजह से आसपास की कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई और कई घरों को खाली कराया गया। फायर ब्रिगेड ने पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।

Advertisement

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोमवार को ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जल गए। कई किलोमीटर तक लपटें और काला धुआं दिखाई दिया। जानकारी के मुताबिक, घटना रायगढ़ के कोटरा रोड के गजानन पुरी कॉलोनी की है।

सोमवार सुबह 9 बजे अचानक ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में आग लग गई। आग की भीषण लपटें देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। इस दौरान करीब 200 ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कुछ घरों का सामान भी जलकर राख हो गया

जानकारी के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर तक लपटें और काला धुआं दिखाई दे रहा था। आग की वजह से आसपास की कॉलोनी में भी अफरा-तफरी मच गई। कई घरों को खाली कराया गया। इस दौरान पड़ोस के घर में रहने वाले राहुल सोनी का काफी सामान भी आग की चपेट में आ गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

करीब 30 लाख का नुकसान

रायगढ़ के इस सब स्टेशन में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है। पिछली घटना में भी लाखों रुपए के ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए थे, जिससे बिजली विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। लगातार दूसरी बार इस स्टोर में आग लगने की घटना सामने आई है, जिससे विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। आज की आग में बिजली विभाग के 200 से अधिक ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए, जिसमें 30 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Advertisement
Next Article