W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विष्णु देव सरकार के तीसरे बजट की तैयारियां हुईं तेज, जानें कब तक तैयार होगा मसौदा?

04:19 PM Dec 07, 2025 IST | Amit Kumar
chhattisgarh news  छत्तीसगढ़ में विष्णु देव सरकार के तीसरे बजट की तैयारियां हुईं तेज  जानें कब तक तैयार होगा मसौदा
Chhattisgarh News ( credit S-M)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के बजट की तैयारी तेज कर दी है। इस बजट को सरकार के कार्यकाल का तीसरा मुख्य बजट माना जा रहा है। वित्त विभाग ने सभी विभागों से उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की पूरी रिपोर्ट और खर्च संबंधी जानकारी मांगी है।

Advertisement

Chhattisgarh News: बजट तैयार करने की प्रक्रिया

सरकार ने तय किया है कि बजट का प्रारूप इस माह के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा। विभागों के साथ चर्चा 10 दिसंबर से शुरू होगी और 24 दिसंबर तक सभी विभागों से मिली जानकारी के आधार पर बजट का मसौदा तैयार हो जाएगा। वित्त विभाग ने लगभग 70 मापदंडों के आधार पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन मापदंडों में यह देखा जाएगा कि पिछले बजट में दिए गए पैसे का कितना सही तरीके से उपयोग हुआ और योजनाएं जमीन पर कितनी क्रियान्वित हो पाईं।

Advertisement

Chhattisgarh News ( credit S-M)
Chhattisgarh News ( credit S-M)

Chhattisgarh Third Budget: विभागों से मांगी गई जानकारी

सभी विभागों से उनकी योजनाओं, बजट खर्च और नई नियुक्तियों की जानकारी मांगी गई है। खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि लाभार्थियों को योजना की राशि सीधे उनके बैंक खाते में मिले। इसके लिए सभी विभागों से ई-केवाईसी की स्थिति भी मांगी गई है।

Advertisement

मोदी की गारंटी और बजट

विष्णु देव सरकार का यह तीसरा बजट मोदी की गारंटी के आधार पर तैयार किया जाएगा। मोदी की गारंटी में कई वादे शामिल थे जिन्हें सरकार ने पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इन वादों में महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपये देना, गरीब वर्ग को पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख घर उपलब्ध कराना और कृषक उन्नति योजना के तहत धान किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदना शामिल है।

Chhattisgarh News ( credit S-M)
Chhattisgarh News ( credit S-M)

बाकी बचे वादे

हालांकि, कुछ वादे अभी भी पूरे करने बाकी हैं। इनमें 500 रुपये में गैस सिलेंडर, बीपीएल बालिकाओं को जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान योजना के तहत बीमा राशि 10 लाख रुपए तक बढ़ाना और छत्तीसगढ़ के हर संभाग में मेडिकल इंस्टीट्यूट का निर्माण शामिल है। इसके अलावा भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी वेबसाइट बनाने जैसे कदम भी योजना में शामिल हैं।

Chhattisgarh News ( credit S-M)
Chhattisgarh News ( credit S-M)

सरकार की प्राथमिकताएं

विष्णु देव सरकार सभी योजनाओं को धरातल पर पूरी तरह क्रियान्वित करने पर जोर दे रही है। बजट तैयार करते समय यह देखा जाएगा कि पिछले साल की बजट राशि का कितना हिस्सा सही तरीके से खर्च हुआ। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि हितग्राहियों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिले और वादों को समय पर पूरा किया जा सके।

रिपोर्ट: आशीष शर्मा

यह भी पढ़ें: नई पहल से पर्यटन को मजबूती, छत्तीसगढ़ के 45 युवाओं ने टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण किया पूरा

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×