Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 1 इनामी कमांडर समेत 10 नक्सली ढेर
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ मैनपुर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में हो रही है। सुरक्षाबलों को इस अभियान में अब तक बड़ी सफलता मिली है। अब तक 10 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।
Chhattisgarh News: एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर भी ढेर
इस मुठभेड़ में सबसे बड़ी सफलता सुरक्षाबलों को उस समय मिली जब उन्होंने नक्सली संगठन के टॉप कमांडर मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर को ढेर कर दिया। वह सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और उस पर सरकार ने एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
10 Naxalites killed: ऐसे शुरू हुई मुठभेड़
गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि मैनपुर के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधि देखी गई है। इस सूचना के आधार पर गरियाबंद जिले की पुलिस की ई-30 यूनिट, STF (विशेष कार्य बल) और CRPF की कोबरा कमांडो टीम मौके पर भेजी गई। जब सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेरा, तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और जंगलों में मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ कई घंटों तक चलती रही, जिसमें अब तक 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
Chhattisgarh Naxalite News: कमांडर मोडेम बालकृष्ण का खात्मा बड़ी उपलब्धि
मारे गए नक्सलियों में मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है, जो नक्सल संगठन की सेंट्रल कमेटी में शामिल था और लंबे समय से सक्रिय था। वह कई बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था। सुरक्षा एजेंसियां उसे लंबे समय से ढूंढ रही थीं।
IG और SP ने दी जानकारी
रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने इस मुठभेड़ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जंगल में अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में STF, कोबरा कमांडो और राज्य पुलिस की कई यूनिट शामिल हैं। गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है और कहा कि ऑपरेशन अब भी जारी है।
नक्सल उन्मूलन अभियान को मिली मजबूती
छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को इस मुठभेड़ के जरिए एक बड़ी कामयाबी मिली है। मोडेम बालकृष्ण जैसे बड़े नक्सली नेता का खात्मा सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इससे नक्सलियों के हौसले पस्त होने की संभावना है और इलाके में शांति बहाल करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: सावधान! ई-चालान के नाम पर कट सकती है आपकी जेब, तुरंत पढ़ें RTO की एडवायजरी