छत्तीसगढ़ : गणेश चतुर्थी पर बिक्री के लिए रखी गई भगवान गणेश की 150 से अधिक मूर्तियों के साथ तोड़फोड़
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अज्ञात बदमाशों ने गणेश चतुर्थी के मौके पर बिक्री के लिए रखी गई भगवान गणेश की 150 से अधिक मूर्तियों को कथित तौर पर तोड़ दिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
03:02 PM Aug 30, 2022 IST | Desk Team
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अज्ञात बदमाशों ने गणेश चतुर्थी के मौके पर बिक्री के लिए रखी गई भगवान गणेश की 150 से अधिक मूर्तियों को कथित तौर पर तोड़ दिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमापारा इलाके में सोमवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने सड़क किनारे लगाई गई तीन-चार दुकानों में भगवान गणेश की लगभग 150 मूर्तियों को कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद प्रभावित दुकान मालिकों से मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दुकानों के आसपास लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही वहां लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना से दुकानदारों को करीब दो लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
Advertisement
Advertisement