W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhattisgarh: पुलिस कॉन्सटेबल ने गोली चलाकर की सुसाइड, 10 महीने पहले ही हुआ था तैनात

बमनी निवासी सजेंद्र ठाकुर (35) धनोरा थाने में पिछले 10 महीने से पद पर तैनात थे। इसी बीच वह रविवार रात को थाने में बने बैरक में सोने के लिए चला गया।

03:01 PM Nov 14, 2022 IST | Desk Team

बमनी निवासी सजेंद्र ठाकुर (35) धनोरा थाने में पिछले 10 महीने से पद पर तैनात थे। इसी बीच वह रविवार रात को थाने में बने बैरक में सोने के लिए चला गया।

chhattisgarh  पुलिस कॉन्सटेबल ने गोली चलाकर की सुसाइड  10 महीने पहले ही हुआ था तैनात
Advertisement
छत्तीसगढ़ में बीते दिन एक पुलिस कर्मी ने अपनी ही राइफल से सुसाइड कर ली । यह घटना राज्य के कोंडागांव की बताई जा रही है। दरअसल, रविवार देर रात थाने के बेरक में एक असिस्टेंट पुलिस ने खुद को गोली मार दी। जब थाने में गोली चलने की आवाज आई तो अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पुहंचे तो देखा कि सहायक आरक्षक की लाश पड़ी हुई है। यह मामला कथित रूप से धनोरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Advertisement
सजेंद्र ठाकुर दस महीने से था तैनात 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि बमनी निवासी सजेंद्र ठाकुर (35) धनोरा थाने में पिछले 10 महीने से पद पर तैनात थे। इसी बीच वह रविवार रात को थाने में बने बैरक में सोने के लिए चला गया। इसके बाद रात करीब 11 बजे बैरक से गोली चलने की आवाज आई। वही, इस पर थाने में नीचे मौजूद जवान दौड़कर ऊपर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था।
Assistant Constable Shot Himself In Chhattisgarh Police Station -  Chhattisgarh: थाने में राइफल से चली गोली, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस तो  पड़ी थी सहायक आरक्षक की लाश - Amar Ujala ...
Advertisement
शव का अस्पताल में किया गया पोस्टमार्टम 
जानकारी के मुताबिक जब जवान ने गोली चलाकर अपनी जान ली तो । इसी दौरान अन्य पुलिस कर्मी ने किसी तरह से दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया और सफलता पूर्वक अंदर गुसे तो पाया कि सजेंद्र का शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा है। इस घटना के बाद जवानों ने सीनियर अफसरों को इसकी महत्वपूर्ण सूचना दी और मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । जेसे ही सजेंद्र के परिजनों को इस बात की सूचना दे दी गई औऱ अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम किया गया ।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×