Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर कड़ा प्रहार, दंतेवाड़ा और बीजापुर में 22 नक्सली ढ़ेर

दंतेवाड़ा और बीजापुर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 22 नक्सली ढेर

10:00 AM Mar 20, 2025 IST | Himanshu Negi

दंतेवाड़ा और बीजापुर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 22 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर इलाकों में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में नक्सलियों पर कड़ा प्रहार करते हुए, 22 नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया। इस ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हो गया है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है।

22 नक्सली ढ़ेर

अधिकारी ने बताया की गुरुवार की सुबह सुरक्षाबल की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के गंगालूर इलाके में नक्सली के विरोध में ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन के बीच दोनों में मुठभेड़ शुरू हो गयी। सुरक्षाबलों के सैनिकों ने कुल 22 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। 22 नक्सलियों में से 18 नक्सली बीजापुर और 4 कांकेर के थे। इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG का एक जवान भी शहीद हो गया है।

अधिकारी ने बताया की गुरुवार की सुबह सुरक्षाबल की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के गंगालूर इलाके में नक्सली के विरोध में ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन के बीच दोनों में मुठभेड़ शुरू हो गयी। सुरक्षाबलों के सैनिकों ने कुल 22 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। 22 नक्सलियों में से 18 नक्सली बीजापुर और 4 कांकेर के थे। इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG का एक जवान भी शहीद हो गया है।

NIMHANS and AFMS का समझौता: सैनिकों के मानसिक स्वास्थ्य पर जोर

Advertisement

भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

अधिकारी ने बताया की घटनास्थल से 18 नक्सलियों के शव मिले हैं और भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए है। सुरक्षाबल पूरे इलाके की जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले हफ्ते बीजापुर जिले में कुल मिलाकर 17 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। आत्मसमर्पण करने वाली सभी नक्सली प्रतिबंधित नक्सली संघटन की गंगालूर इलाके के अलग अलग इलाकों में काम कर रहे थे।

बता दें कि कुछ समय पहले ही सीएम विष्णु देव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और मुलाकात के बाद उन्होंने बताया अमित शाह ने नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने और विकास को तेज़ करने पर विस्तार से चर्चा की थी। साथ ही भरोसा दिलाते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब खत्म होने के चरण पर है और इसे पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

Advertisement
Next Article