Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड की दस्तक, IMD का अलर्ट जारी, जानें 10 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम
Chhattisgarh Weather Today: देशभर में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चादर देखने को मिली है और मैदानी इलाकों में भारी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश का दौर जारी है जिससे कई क्षेत्रों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने भी 10 अक्टूबर तक बारिश और ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में गरज के साथ ही तेज बारिश की भी संभावना है।
Chhattisgarh Weather Today

छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को हल्की ठंड का एहसास होगा। मौसम विभाग के अनुसार 10 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। इसके बाद बारिश और बिजली चमकने की गतिविधि कम होगी और मौसम में सुधार देखने को मिलेगा।
राजस्थान मौसम जानकारी:8 अक्टूबर 2025
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कही कही हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई|राज्य में सर्वाधिक बारिश बाड़ी (धौलपुर) में 43 मिलीमीटर दर्ज की गई|राजस्थान में अधिकतम तापमान फलौदी में 33.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान पिलानी में 17.5 डिग्री दर्ज़ किया pic.twitter.com/4FaEequOm0— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) October 8, 2025
Chhattisgarh Rain Alert
छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग रायपुर ने आज लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की है। आज छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों में बिजली चमकने के साथ ही बारिश की संभावना है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में बारिश होने के बाद अधिकतम तापमान 32 डिग्री तापमान और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है।
Chhattisgarh News Today

छत्तीसगढ़ के छाल, डभरा और पुसौर में लगभग 5 सेंटीमीटर की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है और पामगढ़, लोरमी, चांपा बम्हनीडीह और चंद्रपुर में 3 सेंटीमीटर की बारिश दर्ज की गई। पिथौरा, जैजैपुर, दुर्गकोंदल, खरसिया और बिल्हा में 2 सेंटीमीटर की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बिजली चमकने के दौरान पेड़ और खंभो के नीचे ना रहने की सलहा दी है।
ALSO READ: पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली-बिहार में सर्दी, जानिए आज आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम