W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश के आसार, जानें किन-किन जिलों के लिए अलर्ट जारी

01:28 PM Oct 13, 2025 IST | Shivangi Shandilya
छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश के आसार  जानें किन किन जिलों के लिए अलर्ट जारी
Chhattisgarh Weather (credit-sm)
Advertisement

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई अभी पूरी तरह से नहीं हुई है। इस दौरान कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। सोमवार को भी मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर बस्तर संभाग में आने वाले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर झमाझम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

Chhattisgarh Weather Update: राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार

Chhattisgarh Weather
Chhattisgarh Weather (credit-sm)

वहीं, प्रदेश के मध्य और उत्तरी भागों में मानसून लगभग समाप्त हो चुका है। इन क्षेत्रों में अब मौसम साफ बना हुआ है और बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, बस्तर के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है, जिसके चलते विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उधर, सरगुजा संभाग में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है। तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सुबह और रात के वक्त ठंडक का असर महसूस होने लगा है।

Chhattisgarh Weather: राज्य में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड?

Chhattisgarh Weather (credit-sm)
Chhattisgarh Weather (credit-sm)

बता दें कि राज्य के कई जिलों जैसे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा में मौसम साफ होने के साथ ही तापमान सामान्य बना हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे ठंड बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 10 से 15 दिनों में छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम ठंड दस्तक दे सकती है, जबकि दिवाली के बाद प्रदेश में तेज ठंड का दौर शुरू हो सकता है।

ये भी पढ़ें- स्वेटर पहनकर मनेगी दिवाली! जानें दिल्ली से लेकर कश्मीर तक क्या है ठंड और बारिश का हाल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×