Rahul Gandhi की अंबिकापुर में किसानों से साथ बैठक पर क्या बोले Jairam Ramesh?
इस समय कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी अंबिकापुर में किसानों के साथ बैठक कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी अंबिकापुर में किसान संघों के साथ बैठक कर रहे हैं।
आगे कहा कि आज पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान दिल्ली की ओर मार्च करेंगे, जबकि पीएम मोदी की सरकार उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश करने से रोकने की कोशिश कर रही है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
क्या है मामला?
दरअसल, फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी देने समेत अन्य मांगों को लेकर दो केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक बेनतीजा रहने के बाद पंजाब-हरियाणा किसान मंगलवार को दिल्ली की ओर कूच कर रहे है। हरियाणा में प्राधिकारियों ने कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटीली तारों का इस्तेमाल कर अंबाला, जींद, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र और सिरसा में कई स्थानों पर पंजाब के साथ राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।