W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhattisgarh के वित्त मंत्री का अनोखा प्रयोग, हाथ से लिखा 100 पेज का बजट

वित्त मंत्री का नया कदम, हाथ से लिखा 100 पेज का बजट पेश

10:00 AM Mar 09, 2025 IST | Neha Singh

वित्त मंत्री का नया कदम, हाथ से लिखा 100 पेज का बजट पेश

chhattisgarh के वित्त मंत्री का अनोखा प्रयोग  हाथ से लिखा 100 पेज का बजट
Advertisement

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने व्यक्तिगत समर्पण दिखाते हुए 100 पेज का बजट खुद हाथ से लिखा है। चार रातों तक बिना सोए उन्होंने इस बजट को तैयार किया, जिसे 4 मार्च को विधानसभा में पेश किया गया।

छोटे से स्कूल से लेकर बड़े सरकारी दफ्तर तक, सभी जगह सारा काम डिजिटली किया जा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चैट जीपीटी के दौर में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने नया कमाल कर दिखाया है। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुद अपने हाथों से 100 पेज का बजट लिखा है। ऐसा करके उन्होंने व्यक्तिगत समर्पण का परिचय दिया है। उनका लिखा हुआ बजट 4 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किया गया।

चार रातों तक नहीं सोए

प्रशासनिक सेवा छोड़कर राजनीति में आए पूर्व आईएएस अधिकारी चौधरी का मानना है कि जनता की सेवा के लिए राजनीति ज्यादा प्रभावी माध्यम है। चौधरी का कहना है कि बजट हाथ से लिखना उनकी भावनाओं और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि बजट की तैयारी महीनों से चल रही है, लेकिन लिखना 10 दिन पहले शुरू किया। पेश करने से पहले वे चार रातों तक ठीक से सो नहीं पाए। यह काम के प्रति उनके समर्पण को दिखाता है। यह पहली बार है जब किसी वित्त मंत्री ने हस्तलिखित बजट पेश किया है।

GATI पर फोकस

इस बार 1,65,100 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया। पिछली बार के बजट की थीम ज्ञान थी, लेकिन इस बार गति (GATI) पर फोकस किया गया है। GATI में ‘G’ का मतलब है गुड गवर्नेंस, ‘A’ का मतलब है इंफ्रास्ट्रक्चर बूम, ‘T’ का मतलब है टेक्नोलॉजी और ‘I’ का मतलब है इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट है।

पूर्व IAS अधिकारी हैं ओपी चौधरी

2005 बैच के आईएएस अधिकारी चौधरी ने 2018 में रायपुर कलेक्टर के पद से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की थी। हिंदी पर उनकी मजबूत पकड़ ने उन्हें बजट लिखने में मदद की। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रशासनिक सेवा में 13 साल तक पूरी लगन से काम किया, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि राजनीति का समाज पर ज्यादा असर हो सकता है। उनका मानना है कि बेहतर शासन तभी संभव है जब अच्छे लोग राजनीति में आएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से प्रेरित होकर वे राजनीति में आए। 2018 में हारने के बाद वे 2023 में रायगढ़ से चुनाव जीते। 

Chhattisgarh के विकास के लिए बजट में विशेष योजनाएं: वित्त मंत्री ओपी चौधरी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×