Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चिदंबरम: मोरबी पुल पर कांग्रेस हुई भावुक, मोदी पर कसा तंज- गुजरात में दिल्ली से चलती है....सरकार

पी चिदंबरम ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा की गुजरात की सरकार वहां के मुख्यमंत्री के द्वारा नहीं चलाई जाती, बल्कि यह दिल्ली से संभाली जाती है।

02:22 PM Nov 08, 2022 IST | Desk Team

पी चिदंबरम ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा की गुजरात की सरकार वहां के मुख्यमंत्री के द्वारा नहीं चलाई जाती, बल्कि यह दिल्ली से संभाली जाती है।

गुजरात के मोरबी पुल गिरने से 130 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसी हादसे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बीजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोरबी ब्रिज गिरने से गुजरात पूर्णत अंधकार में जा चुका है। मोरबी के पुल गिरने से यहां के निवासियों में अभी भी खौंफ बना हुआ है क्योंकि इस दुर्घटना में लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया था। 
Advertisement
कांग्रेस का भाजपा पर कटाक्ष
चिदंबरम ने औपचारिक रूप से कहा कि गुजरात में भाजपा सत्ताधारी सरकार के होते हुए इतना बड़ा हादसा हो गया और मोदी सरकार के किसी भी मंत्री ने अभी तक माफी भी नहीं मांगी है और न ही किसी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अभी तक इस्तीफा भी नहीं दिया है।  
चिदंबरम ने आप पार्टी पर कसा तंज
उल्लेखनीय है कि पी. चिदंबरम ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात की भाजपा सरकार वहां के मुख्यमंत्री के द्वारा नहीं चलाई जाती, बल्कि यह तो दिल्ली से पूर्णत संभाली जाती है। इतनी ही नहीं फिर इसके बाद आम आदमी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि राजधानी की हवा जहरीली हो गई और दिल्लीवासी परेशान हो गए है। गुजरात भी कहीं दिल्ली की तरह ना बन जाए इसलिए गुजरात में आप पार्टी का सरकार की नहीं बननी चाहिए। 
Advertisement
Next Article