For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 11 से 13 अप्रैल तक झारखंड के दौरे पर रहेंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का झारखंड दौरा 11 से 13 अप्रैल तक

07:07 AM Apr 08, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का झारखंड दौरा 11 से 13 अप्रैल तक

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 11 से 13 अप्रैल तक झारखंड के दौरे पर रहेंगे

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 11 से 13 अप्रैल तक झारखंड के दौरे पर रहेंगे। वह वर्ष 2024 में हुए लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के बारे में बीएलओ और वॉलंटियर्स के अनुभवों से अवगत होंगे। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने यह जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि पिछले चुनावों में सामने आई परिस्थितियों, घटनाओं और अनुभवों के आधार पर आगामी चुनावों के संपादन के लिए बेहतर रणनीति तैयार की जा सके।

चुनाव आयुक्त की वालंटियर्स के साथ बैठक

बताया गया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त 12 अप्रैल को रामगढ़ जिले का दौरा करेंगे। यहां पिछले चुनाव में भाग लेने वाले वालंटियर्स के साथ उनकी बैठक होगी। इसके बाद वह 13 अप्रैल को रांची के दशम फॉल में बीएलओ से मुलाकात करेंगे। वह उनसे जानेंगे कि दुर्गम क्षेत्रों में चुनाव कराने में किस तरह की चुनौतियां आईं और उनका किस तरह समाधान निकाला गया। वह बीएलओ से हाउस टू हाउस सर्वे, बीएलओ ऐप, मतदान से जुड़े समय प्रबंधन के विषय में भी विस्तार से जानकारी लेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के इस दौरे की तैयारियों को लेकर मंगलवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।

गाइडलाइंस अनुपालन के निर्देश

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को केंद्रीय चुनाव आयोग से प्राप्त गाइडलाइंस के अनुपालन के निर्देश दिए। वह बैठक में रामगढ़ एवं रांची में प्रस्तावित कार्यक्रमों के स्थलों पर आवश्यक तैयारियों से भी अवगत हुए। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, रांची के एसएसपी चंदन कुमार मौजूद थे। रामगढ़ के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार सहित जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े पदाधिकारी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×