W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्री हरिमंदिर साहिब में संगत ने दबोचा फर्जी सीआईडी इंस्पेक्टर

NULL

12:40 PM Jan 03, 2018 IST | Desk Team

NULL

श्री हरिमंदिर साहिब में संगत ने दबोचा फर्जी सीआईडी इंस्पेक्टर
Advertisement

लुधियाना-अमृतसर : चंडीगढ़ से सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने आएं एक नवब्याहता जोड़े को अपनी पहचान सीआईडी के अधिकारी के रूप में बताकर परेशान करने और डरा-धमकाकर पैसों की मांग करने वाले ठग को दरबार साहिब स्थित संगत द्वारा काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया गया। सिटी ब्यूटीफुल के नाम से विख्यात चंडीगढ़ की रहने वाली लक्ष्मी ने पुलिस स्टेशन कोतवाली की पुलिस को बताया कि वह पति पिंटू के साथ यहां सच्चखंड दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए आई थी। जबकि शक्की व्यक्ति उनको श्री हरिमंदिर साहिब परिरसर में मिला।

इस दौरान उसने स्वयं को सीआईडी का उच्च अधिकारी बताते हुए डराना धमकाना शुरू कर दिया। उसने यहां तक कहा कि आप लोगों के आपस में नाजायज रिश्ता है और वह उनको हिरासत में लेकर कानूनी शिकंजे में फंसा देंगा इस दौरान दंपति ने उसको बताया कि उनका आपस में हाईकोर्ट द्वारा बयाह हो चुका है। उन्होंने अपने शादी के सबूत भी दिखाएं परंतु रहस्यमयी शख्स ने डराते हुए अभद्र शब्दावली का प्रयोग करते हुए दुरूव्यवहार के दौरान बचने के लिए 3 हजार रूपए की मांग रखी। जबकि लक्ष्मी के मुताबिक उसके पति पिंटू ने 1500 रूपए दिए परंतु वह फिर भी ना टला।

इस उपरांत उनको परेशान देखकर आसपास की संगत ने मामला ध्यान में आते ही आरोपी को काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा कडाई से पूछने और जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि गिरफ्तार हुआ व्यक्ति की शिनाख्त गुरविंद्र सिंह उर्फ शैंटी निवासी तहसीलपुरा अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस स्टेशन, कोतवाली में नकली सीआईडी इंसपेक्टर को परिक्रमा में काबू करके मामला दर्ज करने की पुष्टि करते हुए एएसआई सतपाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में गिरफतार किए गए शख्स का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएंगी।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×