Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुख्यमंत्री ने समूचे फरीदाबाद का किया समान विकास

NULL

11:23 AM Jun 21, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र के 104 गांवों में चल रही विकास यात्रा के समापन अवसर पर 23 जून को गांव मोहना में विकास रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा ढाई वर्षाे में क्षेत्र में कराए गए विकास कार्याे का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा, साथ ही साथ डा. श्यामा मुखर्जी का बलिदान दिवस भी मनाया जाएगा। इस रैली में मुख्यातिथि के रुप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला शिरकत करेंगे वहीं रैली की अध्यक्षता फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में उद्योगमंत्री, मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक मूलचंद शर्मा उपस्थित रहेंगे।

उक्त जानकारी पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा नेता नयनपाल रावत ने सेक्टर-9 स्थित जिला भाजपा कार्यालय में रैली को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण मीटिंग में देते हुए बताया कि इस रैली को लेकर पृथला क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और रैली को लेकर उनकी जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। श्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, उन्होंने पृथला विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे फरीदाबाद व हरियाणा का समान रुप से विकास किया है और ढाई वर्षाे में जितना विकास भाजपा शासनकाल में हुआ, उतना विकास पिछली सरकारों में कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री खट्टर समान विकास-सबका विकास की सोच के चलते समूचे प्रदेश में विकास की बयार बहा रहे है और सर्व समाज का विकास कर रहे है।

मीटिंग में भाजपा जिला महासचिव सोहनपाल छोकर, एनआईटी से भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर मुख्य रुप से मौजूद थे। बैठक में भाजपा नेताओं ने एक स्वर से लोगों से आह्वान किया कि वह मोहना रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर द्वारा भाजपा पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें। इस अवसर पर नरेंद्र अत्री चेयरमैन मार्किट कमेटी मोहना, इंद्रजीत बोहरे, परमी अत्री, मौजपुर के सरपंच निरोत्तम एडवोकेट, असावटी के सरपंच कर्ण रावत, भनकपुर के सरपंच सचिन मढौतिया, नंगला जोगियान के सरपंच गुलशन कीना, जुन्हेडा के सरपंच रमेश कौशिक, पूर्व सरपंच भगत दयाल कौशिक, मीरापुर के सरपंच नवल चौधरी, बीरचंद पहलवान, छांयसा मंडल अध्यक्ष मनोज भाटी, जगदीश मलिक, प्रीतम गहलोत, पूर्व सरपंच राज सिंह, राकेश ठेकेदार, हरपाल धनखड़, महेश धनखड़, प्रवेश कौशिक, लिखी चौधरी, बीर चंद अटाली, ताराचंद अटाली सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

(राकेश देव)

Advertisement
Advertisement
Next Article