टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मुख्यमंत्री ने हुड्डा पर कसा तंज: जैसे कर्म किए हैं वैसा ही मिलेगा फल

NULL

02:40 PM Feb 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

रोहतक : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए गीता में दिए गए संदेश अनुसार जैसा कर्म करेगा वैसा ही फल भगवान देता है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरूद्ध प्रमाण मिली है, तभी तो सीबीआई ने उन्हें चार्जशीट किया है। संविधान के अनुसार कोई भी छोटा या बड़ा दोषी होता है तो उससे सजा अवश्य मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री रविवार को मानसरोवर पार्क स्थित रंगशाला के मुख्यद्वार पर आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में नागरिकों को संबोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम से जहां लोगों को तनाव से निजात मिलती है वहीं युवाओं एवं कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए बेहतर अवसर मिलता है।

उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में वर्षों से चले आ रहे है, लेकिन व्यस्त जीवन में इनमें भाग लेने का मौका नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम में युवाओं में उत्साह भरने का कार्य करता है और इस कार्यक्रम का प्रत्येक नागरिक भरपूर आनंद उठाते है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों, युवाओं एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से राहगिरी कार्यक्रम को हर सप्ताह आयोजित करके मनोरंजन करवाने का कार्य करते है। प्राचीन समय से ही लोग सप्ताह में सत्संग, प्रवचन, मेले एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करके अपनी थकान दूर करने का कार्य करते थे। उसी कार्यक्रम को वर्तमान में राहगिरी का रूप दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहगिरी जैसे सुन्दर कार्यक्रम नियमित रूप से होने चाहिए। विशेषकर कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश के दिन अपनी थकावट एवं तनाव से मुक्ति दिलाकर तरोताजा करके उनमें उत्साह भरने का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में भाग लेने से प्रतिभागियों को धनराशि व्यय करनी होती है इसलिए जिस जिला में इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे उन्हें सरकार की ओर से पांच लाख रुपए की अनुदान राशि मुहैया करवाई जायेगी। मुख्यमंत्री ने रिबन काटकर राहगिरी कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। उन्होंने स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा पेंटिंग एवं प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को खेलों की किट भेंट की।

सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि इससे पूर्व राहगिरी कार्यक्रम करनाल, गुरूग्राम जिलों को समर्पित किये जा चुके है। अब रोहतक में इस कार्यक्रम का शुभारम्भ होने से प्रशासन व सभी नागरिकों को भरपूर लाभ मिलेगा। यह कार्यक्रम समाज व देश के प्रति उत्साह बढ़ाने वाला है। इसलिए इसे नियमित रूप से बनाएं रखेंगे। इस अवसर पर आईजी नवदीप सिंह विर्क, उपायुक्त डॉ. यश गर्ग, पुलिस अधीक्षक पंकज नैन, अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार, नगराधीश महेंद्रपाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, जिला परिषद के चेयरमैन बलराज कुंडू, रणबीर ढाका, मनोज मक्कड़, सन्नी हंस, राजकुमार कपूर, हिमांशु ग्रोवर, जोगेेंद्र सैनी, वजीर खोखर, भूषण चुघ, कुलविंद्र सिंह सिक्का सहित कई पार्टी पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– मनमोहन कथूरिया

Advertisement
Advertisement
Next Article