Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुख्यमंत्री मोहन यादव वितरित करेंगे 7,900 विद्यार्थियों को निःशुल्क ई-स्कूटी

सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा मुफ्त ई-स्कूटी

05:01 AM Feb 05, 2025 IST | Vikas Julana

सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा मुफ्त ई-स्कूटी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की स्कूल स्तर पर मेरिट सूची में शामिल सरकारी स्कूलों के 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क ई-स्कूटी वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आयोजित किया जाएगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत राज्य में संचालित सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को निःशुल्क ई-स्कूटी प्रदान की जा रही है। योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सरकारी स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 7,900 विद्यार्थियों को निःशुल्क ई-स्कूटी वितरित की जाएगी।

इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य सरकार भविष्य में विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाएगी। सीएम यादव ने कहा कि “हमारी सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए हम कल अपने विद्यार्थियों को स्कूटर/स्कूटी देने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वे इसका लाभ उठाकर लोगों को और भी प्रेरित करेंगे। हम ऐसी सभी गतिविधियां कर रहे हैं, जिससे विद्यार्थी भविष्य में न केवल आत्मनिर्भर बनें, बल्कि अपने जीवन में लक्ष्य भी हासिल करें।”

साथ ही, एक्स पर एक पोस्ट में सीएम यादव ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सरकारी स्कूलों के 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की जाएंगी। सीएम यादव ने लिखा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार हर वर्ग के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में कल हम शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान करने जा रहे हैं। मैं सभी पात्र विद्यार्थियों को बधाई देता हूं।”

Advertisement
Advertisement
Next Article