मुख्यमंत्री मोहन यादव का पलटवार, कांग्रेस पहले सिद्धारमैया से मांग ले इस्तीफा
मोहन यादव का जवाबी हमला, कांग्रेस को सिद्धारमैया पर घेरा
विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले सिद्धारमैया से इस्तीफा मांगना चाहिए। यादव ने न्यायालय की प्रक्रिया पर विश्वास जताया और कहा कि न्यायालय गंभीरता से काम कर रही है।
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर मध्य प्रदेश के राजनीति में नया सियासी घमासान मचा हुआ है। शाह के इस्तीफे की मांग पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से इस्तीफा मांग ले। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा है और न्यायालय अपना काम गंभीरता से कर रही हैं।
सीएम का कांग्रेस पार्टी पर निशाना
कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा कि “कांग्रेस के पास नैतिकता का कोई आधार नहीं है। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में कांग्रेस के कई मंत्रियों पर मुकदमे चल रहे थे, तब क्या उन्होंने इस्तीफे दिए थे? कांग्रेस केवल बातें करना जानती है।”
Bhopal, Madhya Pradesh: CM Mohan Yadav on MP Minister Kunwar Vijay Shah’s remarks about Colonel Sofiya Qureshi says, “…I want to say that the judiciary has given its orders, and our government has implemented them properly. We will follow the law as the judiciary commands…” pic.twitter.com/ClS8ubnvQC
— IANS (@ians_india) May 15, 2025
मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल गए थे जेल
उन्होंने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि “वो मुख्यमंत्री रहते हुए जेल गए, तब कांग्रेस कहां थी? कांग्रेस को बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने बेशर्मी की हर सीमा पार की है।”
न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे
उन्होंने कहा कि न्यायपालिका जो आदेश देती है, हम उस निर्णय का पालन करेंगे। आगे भी जो निर्देश मिलेगा, हम उसी अनुसार काम करेंगे। हमें न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है।
मध्य प्रदेश में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर तिरंगा यात्रा का आयोजन