मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद कमला मिश्र ‘मधुकर’ के स्मारक भवन का किया उदघाट्न
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्मारक भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
06:20 PM Oct 13, 2019 IST | Desk Team
मोतिहारी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड के मदन सिरसिया गांव में दिवंगत पूर्व सांसद कमला मिश्र ‘मधुकर’ के स्मारक भवन का उदघाट्न एवं आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। नीतीश ने इस अवसर पर स्मारक भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद दिवंगत कमला मिश्र ‘मधुकर’ के तैल चित्र पर अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित की।
नीतीश ने मधुकर के आवास पर जाकर उनकी धर्मपत्नी कामना मिश्र एवं अन्य परिजनों से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत मधुकर की पुत्री श्रीमती शालिनी मिश्र ने अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंटकर किया।
Advertisement
Advertisement