मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय में 197.55 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
यह जागरूकता सम्मेलन ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान के तहत लोगों से जल संरक्षण और वनरोपण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया।
04:49 PM Dec 26, 2019 IST | Desk Team
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को लखीसराय जिले में ‘जागरूकता सम्मेलन’ के दौरान 197.55 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार रामपुर पंचायत के श्री गोविंद हाई स्कूल परिसर में आम सभा को संशोधित करते हुए कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया तथा लोगों से जलवायु परिवर्तन और इसके विपरीत प्रभावों के बारे में जागरूक रहने को कहा।
यह जागरूकता सम्मेलन ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान के तहत लोगों से जल संरक्षण और वनरोपण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन में सुधार लाने के साथ समाज को इस संबंध में जागरूक करना है।
Advertisement
Advertisement