बोलते रहेंगे तो मोदी जी, मोदी जी को जगह दे देंगे : CM नीतीश कुमार
पटना पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश से सवाल किया गया कि सुशील मोदी कह रहे हैं कि जब हम सरकार में थे तो दबाव देकर कार्रवाई करवाते थे, लेकिन अब हर मामले में कार्रवाई जीरो है।
02:39 PM Sep 15, 2022 IST | Desk Team
बिहार में एनडीए से गठबंधन तोड़ महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद से जेडीयू बीजेपी के निशाने पर हैं। राज्य में कानून व्यवस्था तथा विभिन्न बयानों को लेकर बीजेपी नेता और पूर्व उप मुख्यंमत्री सुशील कुमार मोदी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं।
Advertisement
दरअसल, पटना पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश से सवाल किया गया कि सुशील मोदी कह रहे हैं कि जब हम सरकार में थे तो दबाव देकर कार्रवाई करवाते थे, लेकिन अब हर मामले में कार्रवाई जीरो है। इसपर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि सुशील मोदी जी को जगह मिल जाए तो हमें खुशी होगी। अगर वे रोज नहीं बोलेंगे तो…ये भी मोदी हैं लेकिन कहीं जगह नहीं मिली। इसलिए अगर आजकल कुछ बोलते रहेंगे तो मोदी जी (प्रधानमंत्री मोदी), मोदी जी (सुशील मोदी) को जगह दे देंगे।
…लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा? नीतीश से गुपचुप मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर का Tweet
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं विशेष राज्य के दर्जें की मांग हमेशा से कर रहा हूं। पूरी सरकार की तरफ से करते रहेंगे। मैंने हर बैठक में बोला है। अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार के अलावा और भी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्ज़ा मिलेगा।
गौरतलब है कि सुशील मोदी ने इस माह की शुरुआत में कहा था कि उनकी पार्टी के दरवाजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ‘‘स्थायी रूप से बंद” हैं। नीतीश कुमार की पार्टी ने पिछले महीने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था। सुशील मोदी ने दावा किया था कि जनता दल (यूनाइटेड) नेता को फिर से अपना रुख बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
Advertisement