टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

देहरादून में अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के स्वागत के लिए पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत

प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देव जी के जन्मस्थान गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान से आरंभ हुए अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन देश के अलग-अलग स्थानों पर संगत को निहाल करते हुए भरपूर स्वागत किया जा रहा है।

02:45 PM Aug 14, 2019 IST | Shera Rajput

प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देव जी के जन्मस्थान गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान से आरंभ हुए अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन देश के अलग-अलग स्थानों पर संगत को निहाल करते हुए भरपूर स्वागत किया जा रहा है।

लुधियाना-अमृतसर : प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देव जी के जन्मस्थान गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान से आरंभ हुए अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन देश के अलग-अलग स्थानों पर संगत को निहाल करते हुए भरपूर स्वागत किया जा रहा है।
हरियाणा सूबे से हिमाचल प्रदेश में गुरूद्वारा श्री पोंटा साहिब में पहुंचने पर संगत ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और इसके साथ ही देहरादून (उतराखंड) में भी संगत ने जाहो-जलाल के साथ नगर कीर्तन को जी- आया कहा। 
इसी दौरान आज गुरूद्वारा श्री गुरूनानक निवास देहरादून से नगर कीर्तन नगाड़ों की गूंज के साथ अगले पड़ाव के लिए रवाना हुआ। रवानगी से पहले श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की हुजूरी में गुरूद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के हैड ग्रंथी भाई हरपाल सिंह द्वारा अरदास कह गई और पांच प्यारों को सम्मान के तौर पर सिरौपे दिए गए। 
देहरादून में उत्तराचखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत ने विशेष तौर पर शमूलियत की। इनके अतिरिक्त सांसद सदस्य श्री अजय भटट, विधायक श्री हरबंस कपूर, श्री खजान दास, श्री गणेश जोशी, मेयर श्री सुनील गामा के अतिरिकत नगर प्रधान लालचंद शर्मा और गुरू सिंह सभा देहरादून के प्रधान स. राजिंद्र सिंह राजन, उपप्रधान स. जोगिंद्र सिंह छाबड़ा और सचिव गुरजीत सिंह भी उपस्थित थे। 
शानो-शौकत के साथ चल रहे कीर्तन के बारे में शिरोमणि कमेटी सह सचिव स. कर्मबीर सिंह कयामपुर ने बताया कि प्रत्येक पड़ाव पर हजारों की संख्या में नगर कीर्तन के स्वागत हेतु संगत पहुंच रही है। इस दौरान संगत द्वारा गुरू घर के  लंगर और ठंडे-मीठे जल की छबीले लगाई जा रही है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article