Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरियाणा और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

09:59 AM Oct 26, 2024 IST | Aastha Paswan

PM Modi Meets: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में हरियाणा और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों नायब सिंह सैनी और लाल दुहोमा से मुलाकात की।

Advertisement

मिजोरम के CM ने की पीएम से मुलाकात

मिजोरम के मुख्‍यमंत्री लालदुहोमा ने आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से नई दिल्‍ली में उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आइजोल शहर के बीचोबीच स्थित असम राइफल्‍स के शिविर को जोखावतर स्थित नये शिविर में स्‍थानांतरित करने पर चर्चा की। यह शिविर आइजोल शहर से दस किलोमीटर दूर है। दोनों नेताओं ने राज्‍य सरकार के प्रमुख कार्यक्रम बाना कैह-सहयोग नीति पर चर्चा की। इसका उद्देश्‍य राज्‍य में उद्यमियों को वित्‍तीय सहायता और प्रोत्‍साहन देना है। मुख्‍यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बांग्‍लादेश से आए शरणार्थी जो जातीय समूह बाम के बारे में भी अवगत कराया।

हरियाणा सीएम ने की पीएम से मुलाकात

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्ण बहुमत हासिल किया, जबकि कांग्रेस भाजपा सरकार के 10 साल के सत्ता विरोधी रुझान का फायदा नहीं उठा सकी। हरियाणा विधानसभा में भाजपा ने 90 में से 48 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस 37 सीटें जीतने में सफल रही। निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटें जीतीं और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने 2 सीटें हासिल कीं।

Advertisement
Next Article