छोटे उस्ताद के इस तरह हाथ धोने के तरीके को देख जनता हुई इनकी जबरन फैन,वीडियो वायरल
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर दूसरा शख्स अपनी ओर से जनता को जागरूक करने के प्रयास कर रहा है।
02:52 PM Mar 21, 2020 IST | Desk Team
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर दूसरा शख्स अपनी ओर से जनता को जागरूक करने के प्रयास कर रहा है। एक तरफ जहां सरकार लोगों को एक के बाद एक जरूरी कदम उठाने की सलाह दे रही है तो वहीं कुछ लोग अपने खास अंदाज में इस जानलेवा वायरस से लडऩे के तौर-तरीकों के बारे में बता रहे है।
हाल ही में इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। दरअसल कोरोना वायरस को हराने के लिए ऊटी के छोटे से गांव के रहने वाले इस छोटे बच्चे ने लोगों को साफ सफाई का इस गजब अंदाज में पाठ पढ़ाया कि अब उन्हें देख हर कोई इस छोटे बच्चे की तारीफ करते हुए थक नहीं रहा है। करीब 20 सेकेंड के इस वीडियो में यह बच्चा लोगों को हाथ धोने की सलाह दे रहा है।
इस छोटे से बच्चे ने अपने इस वीडियो में लोगों को हाथ धोने का सही तरीका बताया है,जिसे अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है। आईएएस सुप्रिया साहू द्घारा शेयर किए गए इस वीडियो में उन्होंने कैप्शन लिखा है कि मिलिए तमिलनाडु के ऊटी के छोटे से गांव के इस बच्चे से जिसने कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ धोने का बेस्ट तरीका बताया है।
Advertisement
इतना ही नहीं बच्चे की इस वीडियो पर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है साथ ही बच्चे के हाथ धोने के तरीके की सराहना भी की है और लोगों से गुजारिश भी करी है कि हर व्यक्ति को इसी तरह से हाथ धोना चाहिए।
Advertisement