बुआ की सूनी गोद भरने के लिए चोरी किया था बच्चा, तीन गिरफ्तार
गत नौ दिसम्बर की देर शाम रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से अपहरण किए गए बच्चे के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
05:40 AM Dec 26, 2022 IST | Desk Team
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): गत नौ दिसम्बर की देर शाम रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से अपहरण किए गए बच्चे के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस बच्चे को पहले ही सकुशल बरामद कर चुकी है। साथ ही बच्चे के अपहरण में जिस बाइक का प्रयोग किया गया था उसको पुलिस ने बीते रोज ही बरामद कर लिया था। साथ ही बाइक चोरी मामले में दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Advertisement
रविवार को नगर कोतवाली में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने पत्रकारों से वार्ता में मामले का खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि रोड़ीबेलवाला निवासी गंगा और अरविंद के बेटे नयक का नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीमों का गठन किया था। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कस्वा देवबंद तक सीसीटीवी कैमरों को जांच की थी। पुलिस ने देवबंद के हंसवाड़ा से 16 दिसंबर को बच्चे को सकुशल बरामद किया था। बच्चे को बरामद करने के बाद पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस जांच में पंजाब के पतारा से नोटरसाइकिल चोरी करने की बात सामने आई थी। पंजाब से चोरी की गई बाइक का उपयोग बच्चे का अपहरण करने में किया गया था। शुक्रवार की बाइक चोरी के आरोपी बिटटू और सतीश की पुलिस ने इंटरेडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। बाइक चोरी के आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि चोरी करने के बाद बाइक परिचित शेंकी को दी थी।
पुलिस ने शैंकी तक पहुंच कर पूछताछ की। पूछताछ में शंकी में बताया कि मनीष कुमार निवासी गांधी कॉलोनी लालवाला रोड थाना देवबंद और विशाल निवासी ग्राम रणखंडी खालापट्टी थाना देवबंद बाटल मांगकर हरिद्वार से गए थे। दोनों ने रोड़ी बलवान्ला तह वर्ष के मयंक का अपहरण कर लिया था। मनीष की बुआ साक्षी ने मनीष को बच्चा गोद दिलाने के लिए कहा था। जिसके बाद मनीष और विशाल ने मिलकर रोडवाला से छह वर्षीय मयंक को ब्रेड पकोड़ा खिलाने का लालच दिया और बाइक पर बैठाकर अपहरण कर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने देवबंद में साक्षी के घर ले जाकर बच्चे को सौंप दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि बाइक चोर पकड़े जाने के बाद तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।
Advertisement