Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

निसंतानों को मनचाही संतान होती है प्राप्त बस करें ये 1 उपाय

यदि किसी परिवार में संतान सुख, मनचाही श्रेष्ठ व संस्कारित संतान की कामना हो तो ये उपाय जरूर करें।

10:11 AM Jan 04, 2022 IST | Desk Team

यदि किसी परिवार में संतान सुख, मनचाही श्रेष्ठ व संस्कारित संतान की कामना हो तो ये उपाय जरूर करें।

यदि किसी परिवार में संतान सुख, मनचाही श्रेष्ठ व संस्कारित संतान की कामना हो तो ये उपाय जरूर करें। साथ ही अगर किसी को संतान प्राप्ति में समस्या आ रही हो, तो शास्त्रों में बताएं ये उपाय जरूर करें। 
Advertisement
ऋद्धि-सिद्धि दाता श्री गणेश जी की आराधना-उपासना करें। प्रतिदिन भोजन में से कुछ अंश गाय आदि जानवरों को दें। दिन में तंदूर की मीठी रोटियां बनाकर आवारा कुत्तों को खिलाएं।
1 दंपति को गुरुवार का व्रत रखना चाहिए।
2 गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करें,पीली वस्तुओं का दान करें यथासंभवपीला भोजन ही करें।
3 माता बनने की इच्छुक महिला को चाहिए गुरुवार के दिनगेंहू के आटे की 2 मोटी लोई बनाकर उसमेंभीगी चने की दाल औरथोड़ी सी हल्दी मिलाकरनियमपूर्वक गाय को खिलाएं।
4 शुक्ल पक्ष में बरगद के पत्ते को धोकर साफ करके उस परकुंकुम से स्वस्तिक बनाकर उस पर थोड़े से चावल और एकसुपारी रखकर सूर्यास्त से पहलेकिसी मंदिर में अर्पित कर दें और प्रभु से संतानका वरदान देने के लिए प्रार्थना करें निश्चय ही संतानकी प्राप्ति होगी ।
5 गुरुवार के दिन पीले धागे में पीली कौड़ी को कमर में बांधने सेसंतान प्राप्ति का प्रबल योग बनता है।
6 माता बनने की इच्छुक महिला को पारद शिवलिंगका रोजाना दूध से अभिषेक करें उत्तम संतान की प्राप्ति होगी ।
7 हर गुरुवार को भिखारियों को गुड़ का दान देने सेभी संतान सुख प्राप्त होता है ।
Advertisement
Next Article