W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉलीवुड सेलब्स की बचपन की तस्वीरें जो अपने पहले कभी नहीं देखी होगी, इतने प्यारे और मासूम थे ये सितारे

03:27 PM Nov 14, 2025 IST | Anjali Dahiya
बॉलीवुड सेलब्स की बचपन की तस्वीरें जो अपने पहले कभी नहीं देखी होगी  इतने प्यारे और मासूम थे ये सितारे
Childrens Day 2025( Source: Social Media)
Advertisement

Childrens Day 2025: बॉलीवुड के कई अभिनेता-अभिनेत्री आखिर बचपन में कैसे लगते होंगे। यह अक्सर उनके फैंस सोचते होंगे। आइए आज हम आपको इन 8 तस्वीरों में बॉलीवुड स्टार्स के बचपन में ले चलते हैं।

Childrens Day 2025: इतने प्यारे और मासूम थे ये सितारे

1. Aamir Khan

Childrens Day 2025
Childrens Day 2025( Source: Social Media)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बचपन की यह तस्वीर बेहद प्यारी है। अपने बचपन की तस्वीर में आमिर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। आमिर खान की मुस्कान आज भी उनके बचपन जैसी ही क्यूट है।

2. Tara Sutaria

Childrens Day 2025( Source: Social Media)
Childrens Day 2025( Source: Social Media)

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली तारा सुतारिया अपनी अदायगी के साथ-साथ खूबसूरत आंखों के लिए भी जानी जाती हैं। तारा ने अपने इंटरव्यू से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इस खूबसूरत अभिनेत्री के बचपन की फोटो देखेंगे, तो आपको तैमूर की याद आ जाएगी। तारा की तस्वीर साबित करती है कि वह शुरू से ही ब्यूटी क्वीन हैं। फिल्मी पर्दे पर दिखने से पहले तारा टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में अपना नाम कमा चुकी हैं।

3. Rashmika Mandanna

Childrens Day 2025( Source: Social Media)
Childrens Day 2025( Source: Social Media)

'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना लाखों की धड़कन हैं। उनके चाहने वालों की लंबी लिस्ट है। एक्टिंग और खूबसूरती में दमदार दिखने वाली यह टैलेंटेड अभिनेत्री बचपन भी ऐसी ही थीं। सोशल मीडिया पर उनके बचपन की तस्वीर है, जिसे देखकर कोई भी कहेगा कि वह शुरू से ही नैचुरल ब्यूटी हैं।

4. Salman Khan

Childrens Day 2025( Source: Social Media)
Childrens Day 2025( Source: Social Media)

बॉलीवुड दबंग सलमान खान की बचपन की तस्वीर में उनके एक्सप्रेशन देखकर यही लग रहा है कि वो बचपन में काफी शरारती रहे होंगे। हालांकि सलमान की हंसी आज भी बिल्कुल वैसी ही है, लेकिन भाईजान दिल के बेहद अच्छे और सच्चे इंसान हैं। वह अकसर लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं।

5. Shahrukh Khan

Childrens Day 2025( Source: Social Media)
Childrens Day 2025( Source: Social Media)

इस तस्वीर में शाहरुख खान का बचपन नजर आ रहा है। शाहरुख खान जितने आज हैंडसम दिखते हैं उतने ही डैसिंग वो बचपन में भी दिखते थे। अपने बचपने में भी शाहरुख खान बेहद प्यारे और स्टालिश दिखा करते थे। बॉलीवुड के किंग की बचपन की इस तस्वीर को देखकर उनके प्रशंसक बेहद खुश हो जाएंगे।

6. Janhvi Kapoor

Childrens Day 2025( Source: Social Media)
Childrens Day 2025( Source: Social Media)

बोनी कपूर और श्रीदेवी की लाडली यानी जाह्ववी कपूर की यह बचपन की फोटो है। तस्वीर में बड़ी बच्ची जाह्नवी हैं।

7. Sara Ali Khan

Childrens Day 2025( Source: Social Media)
Childrens Day 2025( Source: Social Media)

ये क्यूट फोटो सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की है। सारा दो चोटी बनाए मुस्कुराते हुए भाई इब्राहिम को गोद में लिए पोज दे रही हैं।

8. Vicky Kaushal

Childrens Day 2025( Source: Social Media)
Childrens Day 2025( Source: Social Media)

यह तस्वीर अभिनेता विक्की कौशल के बचपन की है, जो उनकी सादगी को दर्शाती है। आज अभिनेता बॉलीवुड की दुनिया में राज कर रहे हैं।

Also Read: ओडिशा में श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट के बीच मची भगदड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×