W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाल दिवस पर इन यूनिक तरीकों से सजाएं स्कूल बोर्ड, बच्चों के चेहरे पर आएगी मुस्कान

05:03 PM Nov 13, 2025 IST | Kajal Yadav
बाल दिवस पर इन यूनिक तरीकों से सजाएं स्कूल बोर्ड  बच्चों के चेहरे पर आएगी मुस्कान
Childrens Day Board Decoration Ideas (Source: social media)
Advertisement

Childrens Day Board Decoration Ideas: हर साल 14 नवंबर को बहुत से धूम-धाम से मनाया जाता है। यह दिन स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती की याद दिलाता है। इस दिन को बच्चों के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन स्कूल कॉलेज को अलग-अलग तरीकों से सजाया जाता है।

Happy Childrens Day 2025: बाल दिवस पर बच्चें होंगे खुश

बाल दिवस का दिन बच्चों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन अगर स्कूल को रंग-बिरंगी चीज़ों से सजा दिया जाए, तो बच्चों के लिए और भी खास हो जाता है। अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार बोर्ड को कैसे सजाएं, तो आइए हम आपको बताते हैं। कुछ ऐसे "Board Decoration Ideas" के बारे में जिससे आपको इसे सजाने में और भी आसानी हो जाएगी। इन क्रिएटिव और यूनिक आइडियाज से आप स्कूल का माहौल न सिर्फ सुंदर बनाएंगे, बल्कि बच्चों के चेहरों पर मुस्कान भी ले आएंगे। आइए जानते हैं, कुछ ऐसे यूनिक Decorations के बारे में जिनसे आपका स्कूल बोर्ड सबसे अलग और आकर्षक दिखेगा।

Childrens Day Board Decoration Ideas: बाल दिवस पर ऐसे सजाएं स्कूल बोर्ड

रंग बिरंगे गुब्बारे और रिबन

Colorful balloons and ribbons

Colorful balloons and ribbons (Source: social media)

स्कूल के बोर्ड को रंग बिरंगे गुब्बारे और रिबन से सजा सकते हैं। इससे बोर्ड बहुत ज्यादा सुंदर और आकर्षक लगेगा। जिसे देखकर सभी बच्चें खुश हो जाएंगे। आप गुब्बारों पर बच्चों के नाम या प्यारे संदेश भी लिख सकते हैं।

बच्चों की हैंडप्रिंट और ड्रॉइंग लगाएं

Place children's handprints and drawings
Place children's handprints and drawings (Source: social media)

आप बच्चों से स्कूल में छोटी-छोटी ड्रॉइंग बनवा कर उन्हें बोर्ड पर चिपका सकते हैं। आप बच्चों के रंगीन हैंडप्रिंट भी बोर्ड पर लगा सकते हैं, इससे बच्चों को मजा आएगा और उनका काम देखकर उन्हें गर्व महसूस होगा।

नेहरू जी की तस्वीर लगाएं

Put up a picture of Nehru
Put up a picture of Nehru (Source: social media)

बाल दिवस चाचा नेहरू जी की याद में मनाया जाता है, इसलिए उनके फोटो को बोर्ड पर लगाएं। उनके बारे में कुछ प्यारे विचार या छोटी जानकारी भी लिखें। आप लाल गुलाबों की तस्वीरें बनाकर बॉर्डर सजा सकते हैं। इससे बोर्ड बहुत सुंदर और जानकारी से भरा लगेगा।

"Happy Children’s Day” सुंदर और चमकदार अक्षरों में लिखें

Children’s Day
Children’s Day (Source: social media)

आप रंगीन कागजों से बड़े और सुंदर अक्षरों में “Happy Children’s Day” लिख सकते हैं। हर अक्षर को चमकदार पेन या ग्लिटर से सजाएं। अक्षरों के आसपास स्माइली या कार्टून की तस्वीरें बनाएं। इससे पूरा बोर्ड चमक उठेगा और बच्चों को बहुत अच्छा लगेगा।

Also Read: बालदिवस 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है? बच्चों से पूछें ये 10 मजेदार सवाल

Advertisement
Author Image

Kajal Yadav

View all posts

Advertisement
Advertisement
×