ढुढानिया में मकान गिरने से बच्ची की मौत
NULL
02:25 PM Aug 23, 2017 IST | Desk Team
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के खेतड़ी क्षेत्र के ढुढानिया गांव में आज सुबह एक मकान ढ़हने से मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गत रात हुई बरसात के कारण गांव में सुणा गुर्जर के मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबने से एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नीमकाथाना रैफर किया गया है।
हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके के लिए रवाना हो चुके है। इस हादसे में छह साल की बालिका अन्नू की मौत हो गई जबकि अन्नू की दो बहनें बरखा और अनिता कुमारी तथा उसके चाचा सचिन घायल हो गए। जिन्हें नीमकाथाना अस्पताल रैफर किया गया है।
Advertisement
Advertisement