चीन ने फिर की नापाक हरकत, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बदले अरुणाचल में कई जगहों के नाम
भारत-पाक तनाव के बीच चीन की नापाक चाल
चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नाम बदलकर भारत के साथ तनाव को बढ़ाने की कोशिश की है। भारत ने चीन की इस हरकत को सख्ती से खारिज किया, यह कहते हुए कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसे चीन का अव्यवहारिक प्रयास बताया।
India-China: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक बार फिर चीन ने नापाक हरकत को अंजाम दिया है. चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नामों में बदलाव किया है. ऐसे में भारत ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चीन की इस कोशिश को पूरी तरह खारिज कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार को कहा कि चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलना एक व्यर्थ और अव्यवहारिक प्रयास है. उन्होंने कहा, “हम ऐसे प्रयासों को पूरी तरह नकारते हैं. जायसवाल ने इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘रचनात्मक नाम रखने से या नाम बदलने से सच्चाई नहीं बदल सकती कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और रहेगा.’
भारत ने स्पष्ट रूप से इस बात को अस्वीकार कर दिया है कि चीन अपने निराधार और हास्यास्पद प्रयासों के तहत #ArunachalPradesh के स्थानों के नए नाम लगाने का प्रयास कर रहा है। pic.twitter.com/hXUaaX5aoG
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) May 14, 2025
चीन के दावे को भारत ने किया खारिज
गौरतलब है कि चीन अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का हिस्सा बताने की कोशिश करता रहा है. लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि ऐसी कोई भी कोशिश उस ऐतिहासिक और संवैधानिक सच्चाई को बदल नहीं सकती कि अरुणाचल प्रदेश भारत का ही हिस्सा है.
बलूचिस्तान में हिन्दू महिला ने लहराया परचम, असिस्टेंट कमिश्नर का पद संभालेंगी कशिश चौधरी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन की सक्रियता
भारत द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से कई स्थानों पर हमले की कोशिशें देखी गईं, जो नाकाम रहीं. इसी तनावपूर्ण स्थिति के बीच अब चीन की गतिविधियां भी तेज़ हो गई हैं. पहले भी वह अरुणाचल पर दावा जताने की कोशिश करता रहा है और अब नाम बदलने की हरकत कर रहा है.