आगामी चुनावों में लेबर पार्टी का समर्थन कर रहा है चीन: ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन ने गुरुवार को कहा कि चीन ने आगामी संघीय चुनावों में लेबर पार्टी का समर्थन करने का फैसला किया है।
11:13 PM Feb 10, 2022 IST | Desk Team
ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन ने गुरुवार को कहा कि चीन ने आगामी संघीय चुनावों में लेबर पार्टी का समर्थन करने का फैसला किया है।
Advertisement
डटन का यह बयान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन द्वारा लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज की चीन से आर्थिक दबाव सहन करने की इच्छा को लेकर आलोचना किए जाने के तुरंत बाद आया है।
हमारे पास साक्ष्य चीन कर लेबर पार्टी की मदद – डटन
आस्ट्रेलिया की न्यूज वेबसाइट न्यूजडाटकामडाटएयू ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि डटन ने संसद में कहा, ‘‘ अब हमारे पास साक्ष्य है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी आगामी संघीय चुनाव में किसके साथ जा रही है और यह पूरी तरह स्पष्ट है। उसने श्री अल्बनीज को अपने उम्मीदवार के रूप में चुना है।
Advertisement