W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

China: चीन में नहीं थम रहा कोविड प्रकोप, कोरोना महामारी से हुई 2 की मौत, जानें मौजूदा स्थिति

चीन ने सोमवार को कोविड-19 से दो नई मौतों की पुष्टि की। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) द्वारा 3 दिसंबर से सांस की बीमारी से कोई मौत नहीं होने की रिपोर्ट के बाद आधिकारिक तौर पर दो मौतें बताई गई हैं।

03:10 PM Dec 19, 2022 IST | Desk Team

चीन ने सोमवार को कोविड-19 से दो नई मौतों की पुष्टि की। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) द्वारा 3 दिसंबर से सांस की बीमारी से कोई मौत नहीं होने की रिपोर्ट के बाद आधिकारिक तौर पर दो मौतें बताई गई हैं।

china  चीन में नहीं थम रहा कोविड प्रकोप  कोरोना महामारी से हुई 2 की मौत  जानें मौजूदा स्थिति
Advertisement
चीन में कोविड महामारी से कोहराम मचा रखा हुआ है जिसकी वजह से देश की आम जनता परेशान हो गई है लेकिन जनता अब चीन की इन पॉलिसी के विरूद्ध खड़ी हो गई है। आपकों बता दें कि चीन में कोविड महामारी से दो लोगों की कथित तौर से मौत हो गई। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा तीन दिसंबर से सांस की बीमारी से कोई भी मौत नहीं होने की रिपोर्ट के बाद आधिकारिक तौर पर दो मौतें बताई गई हैं।
Advertisement
कोविड-19: चीन महामारी का सच बदलने में कामयाब नहीं हो पाएगा | ORF
एनएचसी ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि रविवार को मुख्य भूमि पर ठीक होने के बाद कुल 1,344 कोविड-19 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। रविवार को कोविड-19 से दो नई मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 5,237 हो गई।चीनी समाचार वेबसाइट कैक्सिन ने सप्ताहांत में कोविड से दो मीडिया पत्रकारों सहित तीन मौतों की सूचना दी। हालांकि सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की। पूरे देश में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण चीन को भी चिकित्साकर्मियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
चीन में कोरोना ने फिर मचाया कोहराम, 'जीरो कोविड पॉलिसी' में ढील के बाद तेजी  से बढ़े मामले - corona again created furore in china cases increased  rapidly after relaxation of lockdown –
Advertisement
 बीजिंग के कई अस्पतालों को स्टाफ की कमी का सामना करना पड़ा है, क्योंकि अधिक डॉक्टर वायरस की चपेट में आ गए हैं। छोटे शहरों को भी इसी तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि मध्य चीन के हुबेई प्रांत में एक काउंटी स्तर के शहर में, एक डॉक्टर का अनुमान है कि उसके अस्पताल में 20 प्रतिशत चिकित्सा कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं और बुखार क्लिनिक और आपातकालीन विभाग सहित उच्च जोखिम की स्थिति में काम करने वालों में यह 50 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इस बीच, एक शीर्ष चीनी स्वास्थ्य अधिकारी का मानना था कि चीन इस सर्दी में कोविड संक्रमण की तीन संभावित लहरों में से पहली लहर का अनुभव कर रहा है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×