China-Cuba relations: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मूल हितों पर क्यूबा का समर्थन करने का लिया संकल्प
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके क्यूबाई समकक्ष ने एक-दूसरे के कम्युनिस्ट देशों के ‘‘मूल हितों’’ का परस्पर समर्थन करने का संकल्प लिया है।
03:37 PM Nov 25, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके क्यूबाई समकक्ष ने एक-दूसरे के कम्युनिस्ट देशों के ‘‘मूल हितों’’ का परस्पर समर्थन करने का संकल्प लिया है।क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कानेल बर्मुडेज से शी ने कहा है कि चीन क्यूबा के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में समन्वय व सहयोग मजबूत करने की उम्मीद करता है।
Advertisement
समाजवाद के रास्ते पर कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे
चीन सरकार की एक प्रेस विज्ञप्ति में शी के हवाले से कहा गया है कि दोनों देश एक दूसरे की विशेषताओं के साथ समाजवाद के रास्ते पर कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।चीन आमतौर पर मूल हितों को अपने दावे वाले क्षेत्रों, खासतौर पर ताईवान पर नियंत्रण के अलावा देश के आर्थिक एवं राजनीतिक विकास लक्ष्यों के रूप में परिभाषित करता है।
हालांकि, चीन सरकार की विज्ञप्ति में कोई विशेष मुद्दा या अन्य देश का उल्लेख नहीं किया गया है।मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागीन खुरेलसुख और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के अगले हफ्ते बीजिंग की यात्रा करने का कार्यक्रम है।
Advertisement
Advertisement