Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

China Flood: चीन में आई बाढ़ की वजह से भागे 70 मगरमच्छ, लोगों में दिखा दहशत का माहौल

सीएनएन ने स्थानीय शाई बाओ न्यूज के हवाले से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि पेंग कुन गांव के पास कम से कम 69 वयस्क मगरमच्छ और छह छोटे मगरमच्छ खुले में निकल गए है। ऐसे में स्थानीय अधिकारियों ने निवासियों को बाहर न निकलने की चेतावनी जारी की है।

04:35 PM Sep 13, 2023 IST | Khushboo Sharma

सीएनएन ने स्थानीय शाई बाओ न्यूज के हवाले से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि पेंग कुन गांव के पास कम से कम 69 वयस्क मगरमच्छ और छह छोटे मगरमच्छ खुले में निकल गए है। ऐसे में स्थानीय अधिकारियों ने निवासियों को बाहर न निकलने की चेतावनी जारी की है।

दक्षिणी चीन हफ्तेभर से भारी बारिश की मार झेल रहा है। साथ ही, मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन भी एक समस्या बनी हुई है। चीनी निवासी पहले ही मौसम की इतनी मार झेल रहे थे लेकिन अब उन पर एक और मुसिबत आन पड़ी है, वो है खुद को मगरमच्छों से बचाने की। जी हां, मगरमच्छों से बचाने की। क्योंकि भारी बारिश के चलते कई मगरमच्छ एक स्थान से भागने में कामयाब रहें, जो अब सड़क पर आराम से घूम रहे हैं। जिस वजह से वहां मौजूद लोग अपने घर से बाहर कदम रखने में भी कतरा रहे हैं। 
Advertisement
बता दें, सीएनएन ने स्थानीय शाई बाओ न्यूज के हवाले से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि पेंग कुन गांव के पास कम से कम 69 वयस्क मगरमच्छ और छह छोटे मगरमच्छ खुले में निकल गए है। ऐसे में स्थानीय अधिकारियों ने निवासियों को बाहर न निकलने की चेतावनी जारी की है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनार डिटेक्शन उपकरण का इस्तेमाल करके भागे हुए मगरमच्छों का पता लगाने के लिए एक आपातकालीन फोर्स तैनात कर दी गई है। क्योंकि,  मगरमच्छ कहां घूम रहे हैं और कब किसी पर हमला कर दें, ये कोई नहीं जानता है। 
मालूम हो, सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में मगरमच्छों को जलमग्न सड़क के पास तैरते हुए देखा जा सकता है। जिसमें वे आराम से पानी में तैर रहे हैं। हालांकि, कई मगरमच्छों को पकड़ा भी गया है लेकिन बाढ़ के पानी की गहराई ऑपरेशन के लिए एक बड़ी चुनौती बन रही है। वहीं, आपातकालीन दस्ते के एक सदस्य ने नानफेंग प्लस को बताया कि उन्हें मगरमच्छों को पकड़ने के बजाय बेहोश करना पड़ सकता है। फिलहाल, सड़क पर घूमते मगरमच्छ के कारण लोग अब भी दहशत में है और घर से जितना हो सके उतना कम निकलने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही अपने घर को भी अच्छे से लॉक कर रख रहे हैं। 
Advertisement
Next Article