Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत में चीनी ऐप्स बैन होने पर चीन के विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता, कहा- मामले की ली जा रही जानकारी

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि इस पूरे मुद्दे पर चीन बहुत चिंतित है और मामले की विस्तृत जानकारी ली जा रही है ।

01:54 PM Jun 30, 2020 IST | Desk Team

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि इस पूरे मुद्दे पर चीन बहुत चिंतित है और मामले की विस्तृत जानकारी ली जा रही है ।

भारत ने सोमवार को चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे एप भी शामिल हैं। सरकार ने कहा कि ये एप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। ये प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाए गए हैं। भारत में चीनी ऐप्स को बैन किए जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को चिंता जाहिर की है । 
Advertisement
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि इस पूरे मुद्दे पर चीन बहुत चिंतित है और मामले की विस्तृत जानकारी ली जा रही है । उन्होंने कहा कि “हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि चीनी सरकार हमेशा चीनी व्यवसायों को अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय कानूनों-विनियमों का पालन करने के लिए कहती है। भारतीय सरकार पर एक चीनी सहित अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के कानूनी अधिकारों को बनाए रखने की जिम्मेदारी है।”
बता दें कि सरकार के प्रतिबंध के बाद गूगल प्ले स्टोर और आईफोन से टिकटॉक को हटा दिया गया है।गौरतलब है कि बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने चीन से संचालित टिकटॉक, शेयर इट, हेलो, यू सी न्यूज, यू सी ब्राउज़र, क्लब फैक्ट्री सहित 59 ऐप को प्रतिबंधित कर दिया है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत उन ऐप पर प्रतिबंध लगाया है जो देश की संप्रभुता और अखंडता, देश की रक्षा तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिम वाले हैं।
मंत्रालय ने कहा कि एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप को लेकर विभिन्न माध्यमों से मिली शिकायतों के साथ ही कई रिपोर्ट में इन ऐप के देश के बाहर स्थित सर्वर से अवैध तरीके से उपयोगकर्ताओं के डाटा की चोरी करने या गलत उपयोग करने की जानकारी मिली थी जिसके बाद उन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के करीब, 400 से अधिक की मौत

Advertisement
Next Article