For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

600 रुपये में बाघ का पेशाब बेच रहा चीन, कई बीमारियों के इलाज का दावा

चीन में साइबेरियाई बाघ का पेशाब बेचा जा रहा है, कई बीमारियां ठीक करने का दावा

08:54 AM Jan 29, 2025 IST | Khushi Srivastava

चीन में साइबेरियाई बाघ का पेशाब बेचा जा रहा है, कई बीमारियां ठीक करने का दावा

600 रुपये में बाघ का पेशाब बेच रहा चीन  कई बीमारियों के इलाज का दावा

गौ मूत्र का सेवन तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी बाघ के पेशाब का सेवन सुना है? नहीं सुना तो अब सुन लिजिए। दरअसल, चीन के सिचुआन प्रांत में एक चिड़ियाघर में साइबेरिआई बाघ का पेशाब बेचा जा रहा है। चिड़ियाघर ने दावा किया है कि इस पेशाब से गठिया, मांसपेशियों के दर्द और मोच जैसी बीमारियों के इलाज में मदद मिलेगी। चीन का ये चिड़ियाघर साइबेरियाई बाघ के पेशाब को बोतलों में भर कर बेच रहा है। इस बोतल की कीमत  600 रुपये है। जब से यह खबर सामने आई तब से सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

क्या है पूरा मसला?
चीनी मीडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के याआन बिफेंगक्सिया वन्यजीव चिड़ियाघर में आने वाले लोग 50 युआन में 250 ग्राम की बाघ के पेशाब की बोतल खरीद सकते हैं। बोतल पर बकायदा इसके इस्तेमाल का तरीका भी बताया गया है। लेबल पर यह भी लिखा है कि इस पेशाब को व्हाइट वाइन के साथ पीने से इसका लाभ ज्यादा मिलेगा। इससे भी हैरत वाली बात तो यह है कि चिड़ियाघर ने बताया कि इसे सीधे पिया भी जा सकता है। इसके साथ ही चिड़ियाघर ने ये चेतावनी भी दी है कि एलर्जी होने पर इसे तुरंत बंद दें।

पर्यटक ने किया खुलासा

सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तब सामने आया जब वहां पहुंचे एक पर्यटक ने बाघ के पेशाब से भरी बोतलों की फोटो को पोस्ट किया। पर्यटक ने बताया कि चीन का यह चिड़ियाघर साइबेरियाई बाघ के पेशाब को बोतलों में बेच रहा है। 250 ग्राम की पेशाब की शीशियों के लिए 50 युआन (लगभग 596 रुपये) चार्ज किया जा रहा है। हालांकि वैज्ञानिक तरीके से अभी इसकी पुष्टि की गई है। कुछ विशेषज्ञों ने तो इसे अनैतिक और मनुष्य के लिए खतरनाक भी बताया है। फिलहाल चीनी सरकार ने ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×