समुद्र में युद्ध की आहट! चीन के निशाने में जापान के लड़ाकू विमान, F-15 फाइटर जेट के 2 बार रडार किए लॉक
China Japan Tensions: जापान और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है। बता दें कि जापान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, चीनी लड़ाकू विमान ने अंतरराष्ट्रीय जल पर जापानी सैन्य जेट पर फायर-कंट्रोल रडार को लॉक कर दिया, यह घटना टोक्यो और बीजिंग के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है। जापानी रक्षा मंत्री शिंजिरो कोइजुमी ने दो घटनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, जब चीनी लियाओनिंग विमानवाहक पोत से प्रक्षेपित किए गए चीनी J-15 ने जापान के ओकिनावा प्रान्त के दक्षिण-पूर्व में अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में जापानी F-15 लड़ाकू विमानों पर बीच-बीच में अपना रडार लॉक कर लिया।
China Japan Tensions

जापानी रक्षा मंत्री शिंजिरो कोइजुमी ने इन घटनाओं को खतरनाक और खेदजनक बताते हुए जापान ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है और चीन से कहा है कि वह सुनिश्चित करे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। चीन की मंशा स्पष्ट नहीं है, लेकिन यदि उसे विमान का पता लगाना है तो उसे बीच-बीच में ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
F-15 Radar Locked
चीन की नौसेना ने ओकिनावा प्रान्त के जलक्षेत्र से जहाज के गुजरने के बाद लियाओनिंग से प्रशांत महासागर में प्रशिक्षण उड़ानें भरी थी, जिसके बाद जापानी एसडीएफ को विमान भेजने पड़े। चीन ने पिछले महीने अपने तीसरे विमानवाहक पोत फुजियान को नौसेना में शामिल किया। जापानी रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी चीन सागर में क्यूबा द्वीप से लगभग 420 किलोमीटर उत्तर में लियाओनिंग को नौकायन करते देखा। क्यूबा द्वीप जापान द्वारा नियंत्रित है, लेकिन चीन इस पर अपना दावा करता है।
China Jet Locked Japan Jet Radar

मंत्रालय ने कहा कि तीन चीनी विध्वंसक पोतों के साथ विमानवाहक पोत प्रशांत महासागर की ओर बढ़ा और ओकिडातो द्वीप से लगभग 270 किलोमीटर पश्चिम में प्रशिक्षण उड़ानें भरीं। चीन ने मियाको जलडमरूमध्य के पूर्व में "नियमित विमानवाहक-आधारित लड़ाकू जेट उड़ान प्रशिक्षण" पर जापान के विरोध का खंडन किया और आरोप लगाया कि जापानी आत्मरक्षा बल के विमानों ने बीजिंग की सामान्य प्रशिक्षण गतिविधियों में "गभीर रूप से हस्तक्षेप किया है और उड़ान सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा किया है।
ALSO READ: तख्तापलट की चपेट में एक और कन्ट्री! अब अफ्रीकी देश बेनिन में सेना ने किया तख्तापलट का ऐलान

Join Channel