W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

समुद्र में युद्ध की आहट! चीन के निशाने में जापान के लड़ाकू विमान, F-15 फाइटर जेट के 2 बार रडार किए लॉक

09:40 AM Dec 08, 2025 IST | Himanshu Negi
समुद्र में युद्ध की आहट  चीन के निशाने में जापान के लड़ाकू विमान  f 15 फाइटर जेट के 2 बार रडार किए लॉक
China Japan Tensions (source: social media)

China Japan Tensions:  जापान और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है। बता दें कि जापान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, चीनी लड़ाकू विमान ने अंतरराष्ट्रीय जल पर जापानी सैन्य जेट पर फायर-कंट्रोल रडार को लॉक कर दिया, यह घटना टोक्यो और बीजिंग के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है। जापानी रक्षा मंत्री शिंजिरो कोइजुमी ने दो घटनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, जब चीनी लियाओनिंग विमानवाहक पोत से प्रक्षेपित किए गए चीनी J-15 ने जापान के ओकिनावा प्रान्त के दक्षिण-पूर्व में अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में जापानी F-15 लड़ाकू विमानों पर बीच-बीच में अपना रडार लॉक कर लिया।

Advertisement

China Japan Tensions

China Japan Tensions
China Japan Tensions (source: social media)

जापानी रक्षा मंत्री शिंजिरो कोइजुमी ने इन घटनाओं को खतरनाक और खेदजनक बताते हुए जापान ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है और चीन से कहा है कि वह सुनिश्चित करे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। चीन की मंशा स्पष्ट नहीं है, लेकिन यदि उसे विमान का पता लगाना है तो उसे बीच-बीच में ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Advertisement

F-15 Radar Locked

चीन की नौसेना ने ओकिनावा प्रान्त के जलक्षेत्र से जहाज के गुजरने के बाद लियाओनिंग से प्रशांत महासागर में प्रशिक्षण उड़ानें भरी थी, जिसके बाद जापानी एसडीएफ को विमान भेजने पड़े। चीन ने पिछले महीने अपने तीसरे विमानवाहक पोत फुजियान को नौसेना में शामिल किया। जापानी रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी चीन सागर में क्यूबा द्वीप से लगभग 420 किलोमीटर उत्तर में लियाओनिंग को नौकायन करते देखा। क्यूबा द्वीप जापान द्वारा नियंत्रित है, लेकिन चीन इस पर अपना दावा करता है।

Advertisement

China Jet Locked Japan Jet Radar

China Japan Tensions
China Japan Tensions (source: social media)

मंत्रालय ने कहा कि तीन चीनी विध्वंसक पोतों के साथ विमानवाहक पोत प्रशांत महासागर की ओर बढ़ा और ओकिडातो द्वीप से लगभग 270 किलोमीटर पश्चिम में प्रशिक्षण उड़ानें भरीं। चीन ने मियाको जलडमरूमध्य के पूर्व में "नियमित विमानवाहक-आधारित लड़ाकू जेट उड़ान प्रशिक्षण" पर जापान के विरोध का खंडन किया और आरोप लगाया कि जापानी आत्मरक्षा बल के विमानों ने बीजिंग की सामान्य प्रशिक्षण गतिविधियों में "गभीर रूप से हस्तक्षेप किया है और उड़ान सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा किया है।

ALSO READ: तख्तापलट की चपेट में एक और कन्ट्री! अब अफ्रीकी देश बेनिन में सेना ने किया तख्तापलट का ऐलान

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×